Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगत सिंह मैत्री संस्था ने बलिदानियों व महापुरुषों के नाम बने पार्कों के सुधारीकरण की उठाई मांग

    भगत सिंह मैत्री संस्था ने मंगलवार को चेयरपर्सन प्रतिनिधि कर्मवीर राठी को

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 23 Aug 2022 06:24 PM (IST)
    Hero Image
    भगत सिंह मैत्री संस्था ने बलिदानियों व महापुरुषों के नाम बने पार्कों के सुधारीकरण की उठाई मांग

    बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): भगत सिंह मैत्री संस्था ने मंगलवार को चेयरपर्सन प्रतिनिधि कर्मवीर राठी को ज्ञापन देकर बहादुरगढ़ में शहीदों व महापुरुषों के नाम बने पार्कों के सुधारीकरण की मांग उठाई। भगत सिंह मैत्री संस्था के अध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि बहादुरगढ़ शहर में कई पार्क बलिदानियों और महापुरुषों के नाम से बने हुए हैं लेकिन उनकी हालत अत्यंत खराब अवस्था में है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था मांग करती है कि शहर में बालोर रोड पर शहीद ए आजम भगत सिंह के नाम से नगर परिषद के अंतर्गत एक पार्क बना हुआ है जहां उनकी प्रतिमा स्थापित है। मगर विचारणीय यह है कि उनके साथ ही राजगुरु और सुखदेव ने भी शहादत दी थी लेकिन पार्क में उनकी कोई प्रतिमा नहीं लगाई गई है। इसलिए हमारी सबसे पहली मांग है कि अमर शहीद भगत सिंह के साथ इन दोनों बलिदानियों की प्रतिमा भी इस पार्क में स्थापित की जाए और प्रतिमा स्थल के चबूतरे को चौड़ा करके रेलिग लगाई जाए। संस्था के अध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि शहर के रोहतक रोड पर सामान्य नागरिक अस्पताल के पास लाल बहादुर शास्त्री के नाम से बने पार्क में न तो उनके नाम का कोई गेट बना हुआ है और न ही उनके नाम की कोई प्रतिमा लगी हुई है। इसलिए हमारी संस्था मांग करती है कि ये दोनों काम भी करवाए जाएं। इसके साथ-साथ शहर के सभी मेट्रो पिलरों पर शहीदों और महापुरुषों के चित्र बनवाए जाएं ताकि लोगों को उनसे प्रेरणा मिले और शहर का सुंदरीकरण भी हो सके। प्रदीप यादव ने कहा कि शहर के भगतसिंह सिंह पार्क, शहीदी पार्क (गऊ गोरा चौक) और लाल बहादुर शास्त्री पार्क में चबूतरे बनाकर 100 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे लगाए जाए। प्रदीप यादव ने कहा कि हमारी संस्था एक और मांग करती है कि शहर में बलिदानियों और महापुरुषों के नाम पर बने विभिन्न वार्डों और चौक-चौराहों पर लगे स्वागत द्वारों पर पार्षदों और अन्य नेताओं के नाम और चित्र तुरंत हटाए जाएं क्योंकि इससे कहीं न कहीं शहीदों और महापुरुषों का अपमान हो रहा है। इसके अलावा शहर में वेस्ट जुआं ड्रेन पर बने बाईपास रोड का नामकरण किसी शहीद या महापुरुष के नाम पर करने की मांग रखी गई। इस अवसर पर भगत सिंह मैत्री संस्था से वीरेंद्र वत्स, राजेश खत्री, प्रदीप वर्मा, नीरज वत्स, पार्षद रजनीश (मोनू) आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें