कालेजों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
जागरण संवाददाता बहादरगढ़ कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिला पाने के लिए सोमवार से उ
जागरण संवाददाता, बहादरगढ़ :
कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिला पाने के लिए सोमवार से उच्चतर शिक्षा विभाग के आनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई। विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर आनलाइन आवेदन करने शुरू कर दिए हैं लेकिन पहले दिन दोपहर बाद करीब ढाई बजे तक पोर्टल नहीं खुलने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। वे बार-बार कंप्यूटर पर पोर्टल खुलने का इंतजार करते दिखे। क्षेत्र के पांच कालेजों में विभिन्न कक्षाओं के लिए 2780 सीटें हैं। कालेजों ने अपने यहां उपलब्ध कोर्सों और सीटों का विवरण अपने कालेजों की वेबसाइट पर भी अपलोड कर रखा है। आठ अगस्त तक कालेजों में आनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। सोमवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार दोपहर ढाई बजे तक विद्यार्थियों का करना पड़ा। वैश्य गर्ल्स कालेज की प्राचार्या डा. राजवंती शर्मा ने बताया कि पोर्टल देरी से चल पाया। इस कारण विद्यार्थियों को परेशानी हुई। पोर्टल खुलने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। कालेज में काफी संख्या में छात्राओं के आवेदन कराए गए हैं। आनलाइन आवेदन के लिए ये चाहिए दस्तावेज
यूजी कोर्स में आवेदन करने के विद्यार्थी दिक्कतों से बचने के लिए पासपोर्ट साइज की स्कैन फोटो, विद्यार्थी के स्कैन हस्ताक्षर, 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट (हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अलावा अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए जरूरी), चरित्र प्रमाण पत्र, एनसीसी या एनएसएस प्रमाण पत्र, खेल प्रमाण पत्र, हरियाणा निवास प्रमाण पत्र, इडब्ल्यूएस या छात्रवृत्ति के लाभ का दावा करने के लिए आय प्रमाण पत्र, आरक्षित श्रेणी प्रमाण पत्र व गैप इअर होने पर शपथ पत्र होना जरूरी है। परिवार पहचान पत्र भी जरूरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।