Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावरलि¨फ्टग गेम्स में अंगद ने जीता स्वर्ण पदक

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 26 Feb 2019 06:08 PM (IST)

    ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावरलि¨फ्टग गेम्स में अंगद ने जीता स्वर्ण पदक ...और पढ़ें

    Hero Image
    ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावरलि¨फ्टग गेम्स में अंगद ने जीता स्वर्ण पदक

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: गांव खेड़का निवासी खिलाड़ी अंगद ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावर लि¨फ्टग गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल किया है। विजेता खिलाड़ी का बहादुरगढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। 17 से 23 फरवरी तक केरल के कालीकट में शारदा कॉलेज ऑफ एडवांस स्टडीज में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावरलि¨फ्टग गेम्स का आयोजन किया गया। इन खेलों में देश भर से आए हजारों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बहादुरगढ़ के खिलाड़ी अंगद ने प्रतियोगिता में 93 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 820 किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। अंगद ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और झज्जर पावर लि¨फ्टग एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेट्री कोच अरुण कुमार को दिया है। अरुण कुमार ने बताया कि बहादुरगढ़ के खेड़का गांव निवासी अंगद राजस्थान के झुंझुनू स्थित ¨सघानिया यूनिवर्सिटी में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। इससे पहले भी अंगद पावरलि¨फ्टग की राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में पदक हासिल कर बहादुरगढ़ का नाम रोशन कर चुका है। अरुण कुमार ने बताया कि अंगद का अगला लक्ष्य अगस्त माह में होने वाली सीनियर नेशनल पावर लि¨फ्टग गेम्स में पदक हासिल कर हरियाणा का नाम रोशन करना है। अंगद बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 स्थित जिमखाना क्लब में प्रैक्टिस करता है। इस अवसर पर पावरलि¨फ्टग इंडिया के उपप्रधान पूर्ण ¨सह का कादयान, हरियाणा पावरलि¨फ्टग एसोसिएशन के महासचिव गोपाल कृष्ण, पावरलि¨फ्टग एसोसिएशन के महासचिव नीरज शर्मा और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अश्वनी कुमार, प्रदीप मलिक, विशाल चतुर्वेदी, जीवन ¨सह, जिमखाना क्लब के संचालक चंचल नांदल, विवेक ग्रेवाल, वीरेंद्र, दीपक और मनोज नया गांव ने अंगद को शुभकामनाएं दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें