Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बहादरगढ़: जेसीबी विवाद ने निगल लिया ACP दिनेश का पद, पुलिस कमिश्नर ऑफिस भेजे गए; DCP ने लगाई फटकार

    Updated: Mon, 27 Oct 2025 10:23 PM (IST)

    पटेल नगर में सब्जी विक्रेताओं पर जेसीबी चलवाने के विवाद में एसीपी दिनेश कुमार को पोस्टिंग से हटा दिया गया है। उन्हें पुलिस कमिश्नर ऑफिस में तैनात किया गया है। पहले भी एसएचओ रहते हुए वे विवादों में रहे थे। डीसीपी मयंक मिश्रा ने उनके तरीके को गलत बताया और भविष्य में सतर्क रहने की नसीहत दी।

    Hero Image

    ACP ने शुक्र बाजार में फुटकर विक्रेताओं की सब्जियों पर चलवाई थी जेसीबी (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। पटेल नगर के पास सड़क पर फुटकर दुकान लगाकर बैठे विक्रेताओं की सब्जियों पर जेसीबी चलाने से विवादों में फंसे एसीपी दिनेश कुमार को पोस्टिंग से हटा दिया गया है।

    उनको जिला मुख्यालय पर पुलिस कमिश्नर आफिस में तैनात किया गया है। उनके पास ट्रैफिक और आसौदा थाना का जिम्मा था। उनकी जगह एनसीपी प्रदीप को दोनों थानों का चार्ज सौंपा गया है।

    बता दें कि शुक्रवार को एसीपी ने यह कार्रवाई की थी और उसकी वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की थी। इसके बाद से वे विवादों में फंस गए। जब कांग्रेस व अन्य दलों और आम लोगों ने इस पर सवाल उठाए तो प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह तक ने संज्ञान लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कनिष्ठ अधिकारियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने की हिदायत दी थी। इसके साथ ही झज्जर की पुलिस आयुक्त डा. राजश्री व बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा ने भी इस पर सफाई दी।

    सोमवार को एसीपी दिनेश कुमार को हटा दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उनको पुलिस आयुक्त कार्यालय में तैनात किया गया है। बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा ने वीडियो बयान जारी कर इस तरीके को गलत ठहराया था और एसीपी को भविष्य में सतर्क रहने की नसीहत देने की बात कही थी।

    एसीपी दिनेश कुमार बॉक्सर रहे हैं। खेल कोटे से पुलिस में भर्ती हुए। पहले वे बहादुरगढ़ में बतौर इंस्पेक्टर एसएचओ ट्रैफिक में तैनात रहे। तब भी अतिक्रमण के अलावा बुलेट पटाखा बाइक और ब्लैक फिल्म वाले वाहन उनके टारगेट पर रहते थे।

    इस पर कोई रियायत नहीं थी, लेकिन उस समय उनका शहर के पार्षद के बेटे के साथ विवाद हो गया था। तब उनका तबादला कर दिया गया था। बाद में एसीपी बनकर फिर से यहां आए थे और इस बार फिर विवाद हो गया।