आरती ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स में जीता रजत पदक
बहादुरगढ़ (विज्ञप्ति) नीदरलैंड में हुए वर्ल्ड पुलिस गेम्स में जूडो के 78 प्लस किलोभार वर्ग में

बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): नीदरलैंड में हुए वर्ल्ड पुलिस गेम्स में जूडो के 78 प्लस किलोभार वर्ग में बहादुरगढ़ की आरती ने रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। वर्ष 2019 में आरती ने कामनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप 2019 में भी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता था।
सीआरपी झाड़ौदा कलां में कार्यरत गांव डाबौदा खुर्द की बहू आरती ने नीदरलैंड के रोटरडैम शहर में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में फिलीपींस की जनसिस सालिवेन को 78 प्लस किलो भार वर्ग जूडो में हराकर रजत पदक पर कब्जा जमाया। आरती डाबौदा गांव के हरियाणा पुलिस में कार्यरत चंद्र प्रकाश की पत्नी हैं और स्वयं भी सीआरपीएफ में कार्यरत हैं। इससे पहले आरती ने पोलैंड, चीन और कतर में वर्ष 2002 में पहला पदक जीता था और उसके बाद निरंतर उनके पदकों की संख्या बढ़ाती जा रही है। नीदरलैंड से अपने निवास स्थान आने पर आरती का जोरदार अभिनंदन व स्वागत किया गया। आरती की इस जीत पर न केवल डाबौदा से बल्कि पूरे बहादुरगढ़ और देश से आरती को बधाई देने वालों के हजारों संदेश आ चुके हैं। आरती का परिवार जश्न मना रहा है। जल्दी ही आरती का अभिनंदन समारोह होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।