Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: अंबाला में पुलिस मुठभेड़ में यमुनानगर का वांटेड बदमाश घायल, कारोबारियों को देता था फायरिंग की धमकी

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 10:37 AM (IST)

    अंबाला में सीआईए वन पुलिस और यमुनानगर के वांछित बदमाश अमन के बीच मुठभेड़ हुई। 14 जुलाई को जगाधरी और मॉडल टाउन में हुई फायरिंग की घटनाओं में अमन शामिल था। पुलिस को सूचना मिली कि अमन सिरसगढ़ में है जिसके बाद नाकाबंदी की गई। भागने की कोशिश में अमन ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी।

    Hero Image
    अंबाला में पुलिस मुठभेड़ में यमुनानगर का वांटेड बदमाश घायल (जागरण संवाददाता फोटो)

    जागरण संवाददाता, अंबाला/यमुनानगर। बीती 14 जुलाई की रात को जगाधरी वर्कशाप रोड स्थित सैमी इंडस्ट्री के संचालक गुरदीप सिंह उर्फ बाबी व मॉडल टाउन में कपड़ा कारोबारी रवि के आवास पर हुई फायरिंग के मामले में फरार बदमाश की सोमवार को अंबाला के सिरसगढ़ में सीआइए वन अंबाला पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई। उसके पैरों में गोली मारी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाश की पहचान यमुनानगर की आजाद नगर कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय अमन के रूप में हुई। आरोपित का उपचार नागरिक अस्पताल अंबाला शहर में किया जा रहा है, जबकि पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।

    उस पर वर्ष 2024 में शहर यमुनानगर थाना में लड़ाई व झगड़े का एक केस दर्ज हैं। वारदात के दौरान अमन बाइक पर था, जबकि उसके साथी ने फायरिंग की।

    बिना नंबर की बाइक पर आए थे बदमाश

    14 जुलाई की रात साढ़े नौ बजे गुरदीप सिंह के आवास पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की। उनके घर पर ही बने कार्यालय के शटर पर चार राउंड फायर किए। एक राउंड फायर छज्जे पर किया। यह बदमाश बिना नंबर की स्पलेंडर बाइक पर आए थे।

    फोटो सीसीटीवी में भी कैप्चर हुई। इसी आधार पर पुलिस को इनकी पहचान हुई। वहीं, बदमाशों ने उसी रात लगभग साढ़े 10 बजे मॉडल टाउन में कारोबारी रवि कुमार के आवास पर फायरिंग की थी। उसके घर पर एक पर्ची भी फेंकी। जिस पर रोमिल वोहरा एनकाउंटर, काला राणा व नोनी राणा लिखा हुआ है। रवि कुमार के पास पुलिस सुरक्षा भी है।

    इस तरह से मिला इनपुट

    सीआइए-वन के अनुसार टीम को गश्त के दौरान इनपुट मिला था कि यमुनानगर में कारोबारियों को फायरिंग का आरोपित अमन बाइक पर घूम रहा है। सूचना पर नाकाबंदी की गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि आरोपित बाइक पर है।

    वह टीम को देख सीरसगढ़ की ओर भाग निकला। पुलिस उसका पीछा किया। बचने के लिए अमन ने फायरिंग की। इसी बीच आरोपित की बाइक का संतुलन बिगड़ा और वह गिर गया।

    उसे सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन उसने फिर से गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में अमन की टांग में गोली मारी, जिससे वह घायल होकर गिर गया।