Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पति समेत पांच पर दहेज हत्या का केस दर्ज

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 02:06 PM (IST)

    मुलाना के मौजगढ़ गांव में नीतू नाम की एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत छह लोगों पर मामला दर्ज कराया है। नीतू के भाई नितिन ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे और जान से मारने की धमकी देते थे।

    Hero Image
    पत्नी की मौत के बाद पति समेत पांच पर दहेज हत्या का केस दर्ज। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, मुलाना। गांव मौजगढ़ थाना मुलाना निवासी 25 वर्षीय महिला नीतू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति सहित छह परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

    नीतू के भाई नितिन कुमार निवासी ढलौर, थाना बिलासपुर, जिला यमुनानगर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी बहन नीतू की शादी सात दिसम्बर 2023 को राजेश कुमार निवासी मौजगढ़ के साथ हुई थी।

    शादी के कुछ दिन बाद से ही नीतू के पति, ससुराल पक्ष व अन्य परिजन दहेज कम लाने को लेकर ताने कसने लगे और मारपीट करने लगे। परिजनों ने कई बार आपसी बातचीत व समझौते के जरिए मामला शांत करने की कोशिश की, लेकिन ससुराल पक्ष का रवैया नहीं बदला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि 11 नवम्बर 2024 को नीतू ने बेटे को जन्म दिया, जिसके बाद भी उसे मोटरसाइकिल लाने के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा। नितिन ने पुलिस को बताया कि करीब तीन दिन पहले उसकी बहन ने बड़ी बहन आरती को फोन कर कहा कि पति और ससुराल वाले मोटरसाइकिल लाने के लिए दबाव बना रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

    15 सितंबर की रात करीब 11:30 बजे नीतू के पति राजेश कुमार ने बहन आरती को फोन कर बताया कि नीतू की तबीयत खराब है और उसे अस्पताल लाया जा रहा है। परिवारजन जब एमएमयू अस्पताल मुलाना पहुंचे तो उन्हें नीतू मृत मिली। शिकायत के अनुसार नीतू के पांव पर चोट के निशान थे। जिससे उन्हें शक है कि कम दहेज मिलने के चलते प्रताड़ना में लगी चोटों के कारण नीतू की मौत हुई है।

    पुलिस ने नीतू के पति राजेश कुमार, ससुर रामपाल, जेठ गुरमीत सिंह, सास रामेशो देवी निवासी मौजगढ़ और सुमन पत्नी विजय कुमार निवासी डुलियाणा सहित अन्य के खिलाफ दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।