फौजी की कार वाहनों से टकराई तो लोगों ने शराबी समझ पीटा
अंबाला शहर की पटेल मार्केट में देर रात हंगामा हो गया। इस दौरान लोगों एक फौजी को शराबी समझ उसकी पिटाई कर दी और उसकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद लोग व्यक्ति को लेकर पुलिस चौकी तीन लेकर आ गये। यहां आकर पता चला व्यक्ति कोई शराबी नहीं बल्कि फौजी है।
जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : अंबाला शहर की पटेल मार्केट में देर रात हंगामा हो गया। इस दौरान लोगों एक फौजी को शराबी समझ उसकी पिटाई कर दी और उसकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद लोग व्यक्ति को लेकर पुलिस चौकी तीन लेकर आ गये। यहां आकर पता चला व्यक्ति कोई शराबी नहीं बल्कि फौजी है। दरअसल हुआ यूं कि फौजी अपनी यूपी नंबर की कार को लेकर पटेल मार्केट में कुछ काम के लिए आया था। मार्केट से कार को निकालते समय उसकी कार सड़क पर खड़े व्हीकल से टकरा गई। व्हीकल के नीचे गिरने के बाद लोग बाहर आ गये। लोगों को काफी संख्या में देखकर वह घबरा गया और कार को तेजी से आगे लेकर चला। इसी दौरान हड़बड़ाहट में मार्केट में खड़े कई वाहन टूट गये। इसके बाद लोगों को और गुस्सा आ गया। सभी कार चालक की तरफ तेजी से दौड़े और उसे पकड़ लिया गया। जब तक वह अपना परिचय देता तब तक लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और उसकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
--------------- एनी डेस्क का लिक देकर ठगे दो लाख रुपये
जासं, अंबाला : थाना पड़ाव पुलिस ने अश्वनी शर्मा निवासी शास्त्री कालोनी की शिकायत पर ठगी का केस दर्ज किया है। शिकायत में अश्वनी ने बताया कि उसके मोबाइल पर दस अक्टूबर को काल आई, जिसने कहा कि कमीज वापसी के पांच सौ रुपये उनके खाते में देने को कहा। शातिर ने कहा कि इसके लिए एनी डेस्क का लिक भेजा है। इस लिक पर क्लिक करने पर ओटीपी आएगा। इस पर उन्होंने लिक को क्लिक किया, तो उन्होंने ओटीपी आने पर शातिर को बता दिया। इसके बाद उनके एचडीएफसी बैंक खाते से दो लाख रुपये कट गए। ठगी होने पर उन्होंने बैंक खाता ब्लाक कर दिया। उन्होंने बताया कि यहशातिर बार-बार फोन कर उसका खाता नंबर, लिक और ओटीपी मांग रहा है। पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
-------------
दो घरों के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी किए
जासं, अंबाला : थाना महेश नगर पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामले दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है। शिकायत बिदू निवासी कुंज विहार ने बताया कि वह अपने परिवार सहित ताला लगाकर बाहर गए थे। वे जब पांच दिन बाद दस अक्टूबर को आए तो पाया कि घर के ताले टूटे हुए हैं। भीतर देखा सारा सामान बिखरा हुआ है। चोरों ने सारी अलमारियां तोड़कर करीब पांच सौ ग्राम चांदी और करीब 15 हजार रुपये कैश चोरी कर लिया है। इसी तरह महेश नगर पुलिस ने ही एक अन्य मामले में कुसुम जैन निवासी न्यू शालीमार बाग की शिकायत पर केस दर्ज किया है। बताया कि वह साइंस मार्केट में किसी काम से गई थी, जबकि पति घर का ताला लगाकर अपने काम पर चले गए। वह जब घर पहुंची, तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।