Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VP Dhankhar Ambala Visit: आज अंबाला आ रहे हैं उपराष्ट्रपति धनखड़, इलाके में रहेगा No Flying Zone; धारा 144 भी लागू

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Sun, 17 Dec 2023 06:30 AM (IST)

    डीसी ने बताया कि 17 दिसंबर को उपराष्ट्रपति दिल्ली से हवाई मार्ग से अंबाला छावनी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेगे और वे यहां से हवाई मार्ग से कुरूक्षेत्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उपराष्ट्रपति अंबाला छावनी हवाई मार्ग से कुरूक्षेत्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में शामिल होने के लिए आ रहे हैं।

    Hero Image
    VP Dhankhar Ambala Visit: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज अंबाला छावनी आएंगे।

    जागरण संवाददाता, अंबाला। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज अंबाला छावनी आएंगे। एयरफोर्स स्टेशन पर आगमन को लेकर डीसी डॉ. शालीन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में एयरफोर्स, पुलिस विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक ली। डीसी ने बताया कि 17 दिसंबर को उपराष्ट्रपति दिल्ली से हवाई मार्ग से अंबाला छावनी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेगे और वे यहां से हवाई मार्ग से कुरूक्षेत्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

    पुलिस व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था व अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के देखते हुए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए धारा 144 लागू करने के आदेश भी जारी किए गए हैं।

    आदेशों के मुताबिक, आज दोपहर 1 बजे से रात्रि 9 बजे तक पूरे जिले को नो फ्लॉइंग जोन रहेगा। इसके अंतर्गत किसी भी प्रकार के ड्रोन इत्यादि को उड़ाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। आदेशों की अवहेलना करने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें, उपराष्ट्रपति अंबाला छावनी हवाई मार्ग से कुरूक्षेत्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में शामिल होने के लिए आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Banke Bihari Mandir: वृंदावन में चार पहिया वाहनों की नो एंट्री, ई-रिक्शा पर रोक; प्राकट्योत्सव के चलते हुआ निर्णय