मल्टी लेवल पार्किंग में खड़े हों सकें वाहन, सदर क्षेत्र में 15.94 लाख से की जाएगी मार्किंग
हरिद्रपाल सिंह अंबाला मल्टी लेवल पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों के लिए सदर क्षेत्र में मा

हरिद्रपाल सिंह, अंबाला : मल्टी लेवल पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों के लिए सदर क्षेत्र में मार्किंग की जाएगी ताकि सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों और ट्रैफिक जाम से छावनी की जनता सहित बाहर से आने वाले लोगों को निजात मिल सके। पार्किंग की मार्किंग के लिए नगर परिषद ने 15.94 लाख रुपये का अनुमानित बजट तैयार किया है। जल्द ही इसके टेंडर भी आमंत्रित किए जाएंगे। वहीं नगर परिषद अधिकारियों का कहना है कि जून माह के अंत तक मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा आरंभ कर दी जाएगी क्योंकि पार्किंग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब मल्टी लेवल पार्किंग फ्रंट एरिया को संवारने का कार्य किया जाएगा। वहीं सोशल मीडिया पर पार्किंग की फोटो भी अपलोड की गई है कि पार्किंग तैयार होने के बाद अलग ही रूप में नजर आएगी।
----------------------------
इन क्षेत्रों में होगी पार्किंग
पार्किंग की मार्किंग के लिए खालसा स्कूल रोड, रेलवे रोड, स्टेडियम रोड, एमसी आफिस रोड, सुभाष पार्क रोड, निकलसन रोड, सभी क्रास रोड चिन्हित किए गए हैं। उक्त क्षेत्रों में मार्किंग होने के बाद इमरजेंसी वाहन को छोड़कर कोई भी वाहन बाजारों में नहीं घुस पाएगा। पार्किंग में वाहन खड़ा करने के बाद लोग पैदल या फिर ई-रिक्शा आदि के माध्यम से बाजारों तक पहुंच सकेंगे। इससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा और लोगों की परेशानी भी कम होगी।
--------------------------------
चार पहले आरंभ हुआ था कार्य
मल्टीलेवन पार्किंग का कार्य वर्ष 2018 में आरंभ हुआ था। लेकिन कोरोना काल के दौरान लगभग 2 वर्ष तक काम काफी प्रभावित रहा। इसके बाद वर्ष 2021 में दोबारा तेजी से काम आरंभ किया गया जोकि जून 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। गौरतलब है कि पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए सदर क्षेत्र में लोकल बस अड्डे के पास 18.37 करोड़ की लागत से मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया गया है। पार्किंग तीन मंजिला बनाई गई है। पार्किंग में एक समय में लगभग 350 गाडिय़ां खड़ी हो सकती हैं।
---------------------
मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। पार्किंग की बाहरी साज-सज्जा की जा रही है। जून के अंत तक पार्किंग की सुविधा आरंभ करने का लक्ष्य रखा गया है जोकि निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा। पार्किंग की मार्किंग को लेकर भी 15.94 लाख का अनुमानित बजट तैयार किया गया है।
विकास धीमान, कार्यकारी अभियंता, नगर परिषद।
-------------------

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।