Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस तैयार, चंडीगढ़ सहित चार रूटों पर दौड़ाने की तैयारी; चेक करें रूट चार्ट

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 10:01 AM (IST)

    चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस तैयार है। अंबाला मंडल को चंडीगढ़ से इज्जत नगर तक वंदे भारत चलाने का प्रस्ताव मिला है। अन्य प्रस्तावों में गोरखपुर से आगरा लखनऊ से जयपुर और वाराणसी से जबलपुर तक के रूट शामिल हैं। यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है जिसमें टच-फ्री बायो-वैक्यूम टायलेट और टक्कर रोधी प्रणाली ‘कवच’ जैसी खूबियां हैं।

    Hero Image
    चंडीगढ़ सहित चार रूटों पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस (जागरण फोटो)

    दीपक बहल, अंबाला। चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आइसीएफ) में स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस भी तैयार हो चुकी है, जिसके चलते अब देशभर में अलग-अलग जोन में इसे पटरी पर उतारने की तैयारी की जा रही है। उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के खाते में भी एक वंदे भारत एक्सप्रेस आ गई है, जिसके चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश के इज्जत नगर तक दौड़ाने का प्रस्ताव है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा गोरखपुर से आगरा और लखनऊ से जयपुर तथा वाराणसी से जबलपुर तक भी वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ाने का प्रस्ताव है। रेलवे ने तय कर लिया है कि चारों वंदे भारत एक्सप्रेस का किन-किन स्टेशनों पर ठहराव होगा। यह वंदे भारत आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

    इससे पहले आइसीएफ में ही सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस तैयार हुई थी, जिसमें चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास है। यात्रियों की पसंद बनी वंदेभारत की डिमांड को देखते हुए स्लीपर कोच तैयार किए गए हैं, जो देश की अलग-अलग कोच फैक्ट्रियों में तैयार होने शुरू हो गए हैं। टच फ्री बायो वैक्यूम टायलेट : वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कई नई सुविधाओं को शामिल किया है।

    इस ट्रेन में सेंसर एक्टिव इंटरकनेक्टिंग दरवाजे लगाए गए हैं। इसी तरह टच-फ्री बायो-वैक्यूम टायलेट और टाक-बैक यूनिट लगाई गई है। फर्स्ट क्लास कूपों में अपर बर्थ तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां और फ्लाइट-स्टाइल अटेंडेंट बटन हैं।

    ट्रेन हादसों से बचाने के लिए टक्कर रोधी प्रणाली ‘कवच’ और एंटी-क्लाइंबिंग तकनीक भी लगाई गई है। यह हादसे की स्थिति में कोच को एक दूसरे के ऊपर चढ़ने नहीं देती, जिससे जोखिम काफी कम हो जाता है।

    इस तरह है प्रस्तावित रूट

    चंडीगढ़ से इज्जत नगर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट लगभग तय हो चुका है। चंडीगढ़ से यह ट्रेन दौड़ेगी, जिसका ठहराव अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, कठगढ़, काशीपुर, लालकुआं होगा, जो इज्जत नगर तक जाएगी। इसी तरह जयपुर से लखनऊ के बीच भी वंदे भारत चलेगी।

    जयपुर से बांदीकुई, भरतपुर, आगरा, टुंडला, कानपुर सेंट्रल होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। इसी तरह गोरखपुर से आगरा तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव बाराबांकी, मल्होर, ऐशबाग, मानकनगर, कानपुर सेंट्रल होते हुए आगरा पहुंचेगी। इसी तरह वाराणसी से जबलपुर दौड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज, मानिकपुर होते हुए जबलपुर पहुंचेगी।

    यह है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

    वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 16 कोच हैं। यह सभी कोच वातानुकूलित हैं। इनमें एसी फर्स्ट क्लास, एसी टू टीयर और एसी थ्री टीयर कोच हैं। इनमें एक साथ एक हजार 128 यात्री सफर कर सकेंगे। इनकी अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रतिघंटा रफ्तार होगी। यह कोच आइसीएफ में बनाए गए हैं। इन कोच में यात्रियों के लिए तमाम सुविधाएं दी गई हैं।