Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haryana: अंबाला पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस का गृहमंत्री अनिल विज ने किया स्वागत, बोले- 'लोरियां होती थी गाड़ियों की सीटियां'

    By Deepak Behal Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Sat, 30 Dec 2023 11:13 PM (IST)

    अमृतसर से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का अंबाला में स्वागत किया गया। इस दौरान गृहमंत्री अनिल विज-कार्तिकेय शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि मै रेलवे कर्मचारी का बेटा हूं रेलवे की तरक्की को नजदीक से देखा है। उन्होंने कहा कि विदेशी ट्रेनों से वंदे भारत एक्सप्रेस काफी अच्छी है।

    Hero Image
    अंबाला पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस का गृहमंत्री अनिल विज ने किया स्वागत।

    जागरण संवाददाता, अंबाला। अमृतसर से दिल्ली के लिए चली वंदे भारत ट्रेन का अंबाला छावनी स्टेशन पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। ट्रेन की पहली झलक पाने के लिए अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ उमड़ी। ट्रेन के पहुंचते ही फूलों की बारिश हुई और वंदे मातरम गूंज उठा। हाथों में झंडे, सेल्फी लेने और रील बनाने की होड़ लग गई। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज और राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा ने ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृहमंत्री अनिल विज ने लोगों को संबोधित करते कहा वह रेलवे कर्मचारी के बेटे हैं और गाड़ियों की सीटियां उनके लिए लोरियां होती थी और वह इन्हें सुनकर ही बड़े हुए हैं। रेलवे ने कैसे तरक्की की है उन्होंने इसे बढ़ते हुए देखा है। पहले कोयला, फिर डीजल और अब इलेक्ट्रिक इंजन आ गए हैं। पहले सबसे बेहतर डीलक्स एक्सप्रेस को कहा जाता था, मगर अब वंदे भारत देश की नंबर वन ट्रेन है। उन्हें कुछ माह पहले पूर्व इसी ट्रेन में रेल मंत्री के साथ सफर करने का अवसर भी मिला था। यह सुविधा संपन्न ट्रेन है जैसी विदेशों में चलती है और उससे भी बेहतर वंदे भारत एक्सप्रेस है।

    विदेशी ट्रेन से भी बेहतर वंदे भारत एक्सप्रेस: अनिल विज

    उन्होंने कहा कि आज देश करवट ले रहा है और चहुंमुखी विकास हो रहे हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है जोकि विदेश में चल रही ट्रेनों से भी बेहतर है। किसी भी देश की तरक्की पहले उसके आवागमन के रास्तों से होती है, यदि वह बदल जाए तो देश तरक्की करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है, चाहे वह सड़क या रेल हो या जगह-जगह एयरपोर्ट बनाने की बात हो, हर तरफ से देश आगे बढ़ रहा है। हर तरह से नए रेलमार्ग व ट्रेनें चलाई जा रही है। सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें: Chandigarh News: एक्सईएन के गलत व्यवहार पर सख्त हुए सीएम मनोहर लाल, 15 दिन की कंपल्सरी लीव पर भेजा

    अयोध्या के स्टेशन और हवाई अड्डे को लेकर बोले विज

    अनिल विज ने कहा कि 2047 में विकसित भारत बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम प्रारंभ कर दिया है। पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। अगर शुरू में ही ऐसा सोच लिया जाता तो आज हम भी विकसित देशों की श्रेणी में खड़े होते। अयोध्या आंदोलन के समय देखा था स्टेशन, आज नए स्वरूप में देख गर्व हुआ। अयोध्या में नया रेलवे स्टेशन व हवाई अड्डा भी बनाया है। विज ने अपने अयोध्या प्रवास के दिनों को स्मरण करते हुए बताया कि वह अयोध्या आंदोलन के समय दो बार अयोध्या गए थे और तब वहां उन्होंने पुराना स्टेशन देखा था। पहले कैसा स्टेशन था और अब नए स्टेशन को देख उन्हें गर्व होता है।

    ये भी पढ़ें: Chandigarh News: कानून व्यवस्था सुधारेंगी हरियाणा पुलिस की 85 कंपनियां, अधिकारियों और जवानों को दिया विशेष प्रशिक्षण