Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अव्यवस्थाओं के बीच संत निवास में लगा वैक्सीनेशन कैंप

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 11 Aug 2021 06:15 AM (IST)

    अंबाला-साहा हाईवे पर जगाधरी रोड स्थित श्री सनातन धर्म सभा के संत निवास को स्वास्थ्य विभाग ने छावनी का मुख्य वैक्सीनेशन कैंप बनाया है। बीपीएस प्लेनेटोरियम से शिफ्ट होकर संत निवास में सोमवार से अव्यवस्थाओं के बीच वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हुआ। सुबह से ही बिजली नहीं होने की वजह से वैक्सीनेशन करीब एक घंटे देर से शुरू हुआ।

    Hero Image
    अव्यवस्थाओं के बीच संत निवास में लगा वैक्सीनेशन कैंप

    जागरण संवाददाता, अंबाला : अंबाला-साहा हाईवे पर जगाधरी रोड स्थित श्री सनातन धर्म सभा के संत निवास को स्वास्थ्य विभाग ने छावनी का मुख्य वैक्सीनेशन कैंप बनाया है। बीपीएस प्लेनेटोरियम से शिफ्ट होकर संत निवास में सोमवार से अव्यवस्थाओं के बीच वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हुआ। सुबह से ही बिजली नहीं होने की वजह से वैक्सीनेशन करीब एक घंटे देर से शुरू हुआ। वह भी बिना लाइट और पंखे के। वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोग मायूस न लौटें इसलिए स्वास्थ्यकर्मियों ने बाहर ही काउंटर लगाकर वैक्सीन लगाना शुरू किया। पर्याप्त वैक्सीन नहीं मिलने के कारण मंगलवार को ही कैंप बंद कर दिया गया। इस कारण कई लोगों को लौटना पड़ा। सेंटर पर ड्यूटी कर रहे स्टाफ ने लाइट नहीं होने की जानकारी प्रिसिपल मेडिकल आफिसर डा. राकेश सहल से लेकर वैक्सीनेशन इंचार्ज डा. विशाल गुप्ता को अवगत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------------

    इन्वर्टर की भी व्यवस्था नहीं

    अंबाला-साहा हाईवे पर जगाधरी रोड स्थित संत आश्रम में कोरोनारोधी वैक्सीन सेंटर शुरू हो गया। यहां पर बिजली नहीं रहने पर विकल्प के तौर पर इन्वर्टर भी नहीं है। इन्वर्टर नहीं होने से बिजली के जाने पर स्वास्थ्य विभाग का कंप्यूटर भी कुछ ही देर में बंद हो जाता है। कंप्यूटर बंद होने से वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों को आनलाइन प्रमाण भी नहीं मिल पा रहा। -------------------

    जिले में अभी तक पौने नौ लाख लोगों को लगी वैक्सीन: डा. सुनिधि

    जासं, अंबाला शहर: अंबाला में कोरोना वैक्सीन से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का काम जारी है। इस कार्य के तहत 8 लाख 71 हजार 420 लोगों को वैक्सीन करने का काम किया है। वहीं सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में 220 लोगों को वैक्सीन लगी। यहां पर कोवैक्सीन की कमी होने से कम लगी।

    अंबाला में वैक्सीन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस कार्य के तहत 8 लाख 71 हजार 420 लोगों को वैक्सीन करने का काम किया गया। इस कार्य के तहत पहली डोज के तहत 6 लाख 4 हजार 679 लोगों को वैक्सीन लगी है, जबकि दूसरी डोज के तहत 2 लाख 66 हजार 741 लोगों को वैक्सीन लगी है। इस संबंध में नोडल अधिकारी डा. सुनिधि करोल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण करवाना बेहद आवश्यक है। लोग भी इस कार्य में भरपूर सहयोग कर रहे हैं।