US Immigration: डिपोर्ट को लेकर एक्शन में हरियाणा पुलिस, जारी की ट्रैवल एजेंटों की हिट लिस्ट; टॉप पर यह जिला
अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटे भारतीयों के मामले में पुलिस ने एक्शन प्लान शुरू कर दिया है। पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर अवैध ट्रैवल एजेंटों की लिस्ट जारी की है और कई गिरफ्तारियां भी की हैं। कुरुक्षेत्र कैथल और पानीपत में दर्ज केस में गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने वेबसाइट पर अवैध ट्रैवल एजेंटों की पूरी डिटेल दी है जिसमें उनके खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी भी शामिल है।

जागरण टीम, अंबाला/कैथल। अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटे भारतीयों के मामले में अब पुलिस ने एक्शन प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। डिपोर्ट हुए लोगों से लाखों रुपये ऐंठने वाले ट्रैवल एजेंट पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर लिस्ट जारी की है। कई ट्रैवल एजेंट पर केस दर्ज किए हैं। कई गिरफ्तारी भी हुई है।
शनिवार को कुरुक्षेत्र, कैथल और पानीपत में दर्ज केस में गिरफ्तारी हुई है। वहीं, पुलिस ने जो लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है, उसमें अवैध ट्रैवल एजेंट के बारे में पूरी डिटेल के साथ ये भी बताया गया है कि कौन से व्यक्ति का कब और किन धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।
अवैध ट्रैवल एजेंट की पुलिस हिट लिस्ट में अंबाला टॉप पर है। यहां ऐसे 99 एजेंट सक्रिय बताए हैं। इनके अलावा सोनीपत में एक, हिसार में दो, कुरुक्षेत्र में 16, कैथल में 56, गुरुग्राम में 11, झज्जर में दो एजेंट और एजेंसी है, जिन पर लोगों को विदेश भेजने के नाम पर मामले दर्ज हुए हैं और यह अवैध रूप से कार्य करते रहे हैं। कई मामलों में पुलिस ने गिरफ्तारी की है तो कई में जांच पेंडिंग है।
डंकी रूट से अमेरिका भेजे युवक की शिकायत पर केस
कैथल में पांच दिन पहले अमेरिका से डिपोर्ट होकर घर लौटे गांव कुराड़ निवासी राकेश की शिकायत पर करनाल निवासी हर्ष प्रताप और अजीत सिंह के खिलाफ कलायत थाना में केस दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया कि आरोपितों ने उसे अमेरिका भेजने के नाम पर 40 लाख रुपये लिए थे।
उसे डंकी के रास्ते से अमेरिका भेजा गया। रास्ते में उसे बंधक भी बनाया गया। पनामा के जंगलों में भी उसे बंधक बनाकर मारपीट की गई थी। गुयाना से मैक्सिको भेजने वाली बात झूठी थी। उसे ब्राजील, बुलिविया, पेरू, इक्वाडोर, कोलंबिया कार से और पैदल रास्ते से भेजा गया।
अधिकृत की सूची भी है पुलिस की वेबसाइट पर
दूसरी ओर अधिकृत एजेंटों की बात करें, तो इसकी लिस्ट भी पुलिस के पास है। इसके तहत यमुनानगर में 13, रोहतक में एक, हिसार में एक, करनाल में एक, पानीपत में चार, कैथल में 15 एजेंट शामिल हैं।
डिपोर्ट के बाद एजेंट हो गए हैं अंडरग्राउंड अंबाला के जिन लोगों को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है, उन्होंने मामले दर्ज करवाने तो शुरू कर दिए हैं। जबकि एजेंट अंडरग्राउंट होने लगे हैं। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है।
अमेरिका का झांसा दे 40 लाख ठगने वाला गिरफ्तार
पानीपत की पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने अमेरिका भेजने के नाम पर सौदापुर के मनीष से 40 लाख रुपये ठगने के आरोपित उसके ही गांव के राजबीर को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने उसका छह दिन का रिमांड दिया है।
मनीष ने अपनी शिकायत में बताया था कि जिम में उसकी राजबीर से मुलाकात हुई थी। वहां राजबीर ने उसे अमेरिका भेजने का झांसा देकर 40 लाख रुपये ले लिए। लेकिन दूसरे देशों में घुमाता रहा।
यह भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस में बगावत, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के साथ हो गया 'खेल'; स्टार प्रचारकों की लिस्ट से कटा नाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।