Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश में 2500 डॉलर वेतन का लालच देकर ठगे ढाई लाख

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 05 Apr 2021 06:30 AM (IST)

    बेटे को विदेश भेजने के नाम पर शातिरों ने ढाई लाख रुपये ठग लिए। मामला 2017 का है। इस दौरान मामला पुलिस के पास भी पहुंचा लेकिन यहां पर भी कोई समाधान नही ...और पढ़ें

    Hero Image
    विदेश में 2500 डॉलर वेतन का लालच देकर ठगे ढाई लाख

    संवाद सहयोगी, नारायणगढ़ : बेटे को विदेश भेजने के नाम पर शातिरों ने ढाई लाख रुपये ठग लिए। मामला 2017 का है। इस दौरान मामला पुलिस के पास भी पहुंचा, लेकिन यहां पर भी कोई समाधान नहीं हुआ। अब पुलिस ने एसडीजेएम नारायणगढ़ रेखा के आदेश पर आरोपित विजय प्रकाश निवासी सोनीपत, रेखा कश्यप निवासी कुरुक्षेत्र, टोनी पेस निवासी नारायणगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारायणगढ़ थाना पुलिस को दी शिकायत में बलदेव सिंह निवासी नगावां, नारायणगढ़ ने बताया कि उसने बेटे को सिगापुर भेजने के लिए आरोपितों से बातचीत की थी। आरोपितों ने इसका खर्च करीब ढाई लाख रुपये बताया था। आरोपितों ने दावा किया था कि सिगापुर में ढाई हजार डॉलर प्रतिमाह सैलरी व डाइट मनी अलग से दी जाएगी। उन्होंने ढाई लाख रुपये किस्तों में आरोपितों को ऑनलाइन ट्रांसफर किए। आरोपितों ने न तो उसके बेटे को विदेश भेजा और न ही उसके रुपये लौटाए। इसकी शिकायत डीएसपी नारायणगढ़ के पास मई 2018 की गई, जहां पर आरोपितों ने उसके रुपये पांच माह में लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन आज तक नहीं लौटाए गए। आरोपितों ने उसके बेटे का पासपोर्ट भी नहीं लौटाया। इसके बाद अगस्त 2020 को एसपी अंबाला को शिकायत दी। इस दौरान भी आरोपितों ने रुपये लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक नहीं दिया। अब तो आरोपितों ने रुपये देने से ही मना कर दिया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इसके अलावा आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।