Ambala News: शेयर मार्केटिंग के नाम पर ठगी में दो आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, मोबाइल- नकदी बरामद
अदालत के आदेशानुसार, आरोपित दिनेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपित हरजाप सिंह का 02 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया। रिमांड के दौरान आरोपित से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
-1750504887589.webp)
सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, अंबाला। अंबाला पुलिस की ओर से साइबर क्राइम के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान साइबर क्राइम अंबाला थाना में दर्ज साइबर फ्रॉड मामले में 20 जून को साइबर क्राइम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित दिनेश निवासी देवली रोड खानपुर साउथ दिल्ली वर्तमान पता कृष्णा पार्क देवली रोड खानपुर नजदीक साकेत मेट्रो स्टेशन दिल्ली व हरजाप सिंह निवासी टैगोर गार्डन एक्सटेंशन एसओ वेस्ट दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया, जहां से अदालत में पेश किया गया।
अदालत के आदेशानुसार, आरोपित दिनेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपित हरजाप सिंह का 02 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया। रिमांड के दौरान आरोपित से गहनता से पूछताछ की जाएगी। इस मामले में शिकायतकर्ता प्रीतम राय निवासी गोर्वधन नगर प्रेम नगर अंबाला शहर ने 30 जुलाई 2024 को साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 30 मई 2024 को उसके मोबाइल के वाट्सअप पर मैसेज आया कि शेयर मार्केटिंग में पैसा कमाना चाहते हैं तो वाट्सअप ग्रुप से जुड़े।
इस ग्रुप से जुड़ने के बाद वह आनलाइन शेयर मार्किट से शेयर खरीदने लगा। आनलाइन मुनाफे में बेचता रहा। साफ्टवेयर भी उसके खाते में लगातार मुनाफा दिखाता रहा। इस प्रकार वह लगातार पैसे लगाकर आनलाइन शेयर खरीदता रहा।
साफ्टवेयर ने उसके खाते में लगभग 78 लाख रुपये शो किए गए। लेकिन जब वह पैसे निकालने लगा तो उसके खाते से पैसे नहीं निकले। इस प्रकार आरोपितों ने ऑनलाइन शेयर मार्केटिंग के नाम पर उससे 30 लाख 40 हजार ठग लिए है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।