अंबाला में ई-रिक्शा की चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मौत, बच्चे से गलती से दब गया था स्टार्ट बटन
अंबाला में एक दुखद घटना में तीन वर्षीय लव खेलते समय ई-रिक्शा की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ई-रिक्शा उसके पिता का था जो खाना खाने गए थे। खेलते समय बच्चे से गलती से स्टार्ट बटन दब गया और रिक्शा पलट गया। घटना से इलाके में शोक की लहर है।

जागरण संवाददाता, अंबाला। मील के पीछे इलाके में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। तीन साल का मासूम लव खेलते-खेलते ई-रिक्शा की चपेट में आ गया और कुचलने से उसकी मौत हो गई।
पिता शिवम ने कुछ देर पहले ही ई-रिक्शा घर पर खड़ी की थी। यही ई-रिक्शा, उसकी मौत का कारण बनी। दरअसल लव से ई-रिक्शा का बटन दब गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे के पिता शिवम पेशे से ई-रिक्शा चालक हैं। रोज की तरह मंगलवार को भी वह दोपहर के वक्त अपना रिक्शा बाहर खड़ा करके खाना खाने के लिए घर के अंदर चले गए थे।
मासूम लव वहीं पास में खेल रहा था। इसी दौरान बच्चे ने अनजाने में ई-रिक्शा का स्टार्ट बटन दबा दिया। बिना ड्राइवर के अचानक स्टार्ट हुआ ई-रिक्शा आगे बढ़ा और असंतुलन में पलट गया।
दुर्भाग्य से बच्चा उसी समय सामने था और रिक्शा सीधे उसके ऊपर गिर गया। सिर पर गहरी चोटें आईं और वह वहीं अचेत हो गया।
अस्पताल पहुंचने से पहले टूटी सांसें
बाहर जोर की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी भागते हुए बाहर आए। मासूम लव को देखकर हर कोई सन्न रह गया। उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पिता का रो-रोकर बुरा हाल है और मां सदमे में है।
मोहल्ले में मातम, आंखें नम
घटना के बाद से पूरे इलाके में गहरा शोक है। आसपास के लोग पीड़ित परिवार के पास पहुंचकर उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं, लेकिन तीन साल की उम्र में हुई इस असमय मृत्यु ने हर किसी की आंखों को नम कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।