Haryana Weather: हरियाणा में इस बार गर्मी छुड़ाएगी पसीने, मौसम विभाग ने बूंदाबांदी के जताए आसार
Haryana Weather मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले सप्ताह में अंबाला में मौसम अभी साफ रहेगा तो कभी बादल छाएंगे और इसके साथ ही बूंदाबांदी के आसार भी हैं। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि मौसम में लगातार बदलाव हो रहे हैं।
अंबाला, जागरण संवाददाता। मौसम में गर्मी का असर अब तेज होने लगा है। अनुमान है कि इस माह के अंत तक गर्मी अपने तेवर तीखे करेगी। हालांकि अभी ही दिन और रात के तापमान में सामान्य से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी। रविवार को तापमान तीस डिग्री से अधिक हो चुका है, जबकि न्यूनतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले सप्ताह में अंबाला में मौसम अभी साफ रहेगा, तो कभी बादल छाएंगे और इसके साथ ही बूंदाबांदी के आसार भी हैं। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि मौसम में लगातार बदलाव हो रहे हैं, जिसके कारण यह परिस्थितियां बदल भी सकती हैं।
दिन और रात का तापमान बढ़ा
दिन और रात का तापमान भी अब बढ़ने लगा है। अधिकतम तापमान जहां पहले तीस डिग्री से नीचे ही था, वह रविवार को 30.5 डिग्री तक पहुंच गया है। चौबीस घंटे में ही यह 1.1 डिग्री तक बढ़ गया है, जबकि सामान्य से यह 3.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
इसी तरह यदि न्यूनतम तापमान की बात करें, तो रविवार को यह 17 डिग्री सेल्सियस रहा, जो चौबीस घंटे में 0.4 डिग्री ही बढ़ा है, लेकिन सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी महज 13 डिग्री का ही अंतर है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि न्यूनतम पारा आने वाले सप्ताह में एक डिग्री तक बढ़ सकता है। ऐसे में रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी।
यह है सप्ताह का अनुमान
मौसम विभाग चंडीगढ़ की मानें, तो आने वाले छह दिनों में मौसम उतार चढ़ाव वाला रहेगा। इस दौरान जहां आसमान में बादल छाएंगे तो कभी धूप खिलेगी। इसी तरह कुछ दिन बूंदाबांदी के भी आसार हैं। यह मौसम भी बदल सकता है, जबकि आने वाला सप्ताह मिलाजुला रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।