Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला से काला आंब तक बनेगा 32 किलोमीटर लंबा फोरलेन हाईवे

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2022 08:40 PM (IST)

    अंबाला से काला आंब के बीच नारायणगढ़ के बढ़ागढ़ खुर्द पजलासा और पतरेहड़ी गांव की करीब 50 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किए जाने की औपचारिकता भी शुरू कर दी ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    अंबाला से काला आंब तक बनेगा 32 किलोमीटर लंबा फोरलेन हाईवे

    जागरण संवाददाता, अंबाला: अंबाला से हिमाचल को सीधा जोड़ने के लिए भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने फोरलेन हाईवे निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। अंबाला से काला आंब के बीच नारायणगढ़ के बढ़ागढ़, खुर्द, पजलासा और पतरेहड़ी गांव की करीब 50 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किए जाने की औपचारिकता भी शुरू कर दी गई है। 32 किलोमीटर लंबे इस नेशनल हाईवे संख्या 72 को चौड़ा कर ोरलेन बनाया जाना है। इसके लिए भारत सरकार की तरफ से पांच गांवों के उन किसानों की जमीन को अधिग्रहण करने के लिए थ्री ए और थ्री डी की कार्रवाई शुरू करते हुए संबंधित राजस्व अधिकारी से भूमि के वास्तविक मालिक की जानकारी मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वे कर चुकी है केंद्र की टीम

    फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत बनने वाली सड़क की लंबाई 32 किमी होगी। प्रोजेक्ट के तहत जिले में विभिन्न स्थानों पर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए लेवलिग का काम किया जाएगा। इसके लिए इंजीनियर्स की टीम ने सड़क के दोनों ओर प्रस्तावित चौड़ाई तक तक सर्वे कर चुकी है।

    लोड फैक्टर की हो चुकी गणना

    पिछले दिनों केंद्र सरकार की टीम ने प्रस्तावित इस फोर लेन हाईवे का सर्वे किया था। इसमें यह देखा गया कि इस रास्ते से कितने वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। गौरतलब है कि यहां से चंडीगढ़, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान आदि राज्यों के वाहन गुजरते हैं।

    डिवाइडर पर लगेंगे पौधे

    प्रस्तावित हाईवे के बीच करीब 5 मीटर चौड़ा डिवाइडर बनाया जाना है, इसमें पौधे लगाए जाएंगे। अब नेशनल हाईवे अथारिटी की टीम ने हाईवे के किनारे पड़ने वाले पेड़ को काटने के लिए सर्वे शुरू कराया है। पेड़ों की गणना का सर्वे पूरा होने के बाद वन विभाग से अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू होगी।

    ---------------

    अंबाला से काला आंब के बीच फोर लेन हाईवे निर्माण के लिए परियोजना प्रस्तावित है। अभी थ्री-ए और थ्री-डी की कार्रवाई की जा रही है।

    - प्रदीप अत्री, परियोजना डायरेक्टर चंडीगढ़।