आज होंगे आल वेदर स्वीमिग पूल में खिलाड़ियों के ट्रायल, प्रदेश भर से जुटेंगे खिलाड़ी
अंबाला को मिली तैराकी की डे बोर्डिंग के लिए 30 मार्च को ट्रायल लिए ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अंबाला : अंबाला को मिली तैराकी की डे बोर्डिंग के लिए 30 मार्च को ट्रायल लिए जाएंगे। फिजिकल फिटनेस टेस्ट जहां अंबाला शहर के सेक्टर दस स्थित राजीव गांधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा, वहीं तैराकी ट्रायल के लिए अंबाला कैंट के वार हीरोज स्टेडियम में बने अंतरराष्ट्रीय स्तर के आल वेदर स्वीमिग पूल में आना होगा। इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं। माना जा रहा है कि प्रदेश भर से तैराकी खिलाड़ी इस ट्रायल में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में अंबाला से इंटरनेशनल लेवल के तैराकों के निकलने की उम्मीद और बढ़ गई है।
-----------
चालीस करोड़ की लागत से बना है पूल
अंबाला कैंट के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में फीना से अप्रूव्ड आल वेदर स्वीमिग पूल का निर्माण करीब चालीस करोड़ रुपये की लागत से बना है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर यह पूल तैयार किया गया है। इस में पचास मीटर (10 लेन) का मुख्य पूल है, तो पच्चीस मीटर (चार लेन) का वार्मअप पूल भी है। तैराकी गेम के जो ट्रायल होंगे वे मुख्य पूल में ही लिए जाएंगे। लंबे समय से पूल का ट्रायल लिया जा रहा था, जो अब ओके हो चुका है। अब खेल विभाग इस में तैराकी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवा सकेगा। खिलाड़ियों का चयन फिजिकल फिटनेस और तैराकी की क्षमता के आधार पर ही होगा।
-----------
खिलाड़ियों को मिलेगी किट
तैराकी ट्रायल में चयनित होने वाले खिलाड़ियों को विभाग की ओर से किट भी प्रदान की जाएगी। खिलाड़ियों को अंबाला में सुबह व शाम के समय प्रेक्टिस करनी होगी। दूसरी ओर जिनका चयन तैराकी की डे-बोर्डिंग के लिए होगा, उनको सरकार की ओर से प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।