Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के गेहूं की नहीं होगी एंट्री, 19 नाकों पर 152 कर्मी रहेंगे तैनात

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 07 Apr 2022 11:55 PM (IST)

    जागरण संवाददाता अंबाला शहर जिला में इस साल पंजाब की गेहूं की एंट्री नहीं हो सकेगी।

    Hero Image
    पंजाब के गेहूं की नहीं होगी एंट्री, 19 नाकों पर 152 कर्मी रहेंगे तैनात

    जागरण संवाददाता, अंबाला शहर जिला में इस साल पंजाब की गेहूं की एंट्री नहीं हो सकेगी। इसके लिए मंडी प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी में है। पुलिस की ओर से पंजाब के एंट्री प्वाइंट चिन्हित कर लिये गये हैं। जिसमें पुलिस नाके लगाए जाएंगे। इनमें एक नाके पर आठ-आठ कर्मी तैनात रहेंगे। जिला में 19 नाकों पर पुलिस के 152 कर्मियों को तैनात किया जाएगा। क्योंकि पंजाब की सीमा 5 थाना क्षेत्र से लगती है। बता दें कि जिला की सीमाओं के साथ पंजाब क्षेत्र लगता है। इस कारण पंजाब के किसान अंबाला की अनाज मंडियों में अपनी फसल लेकर पहुंच जाते थे। ऐसे में यहां की मंडियों में अधिक अनाज पहुंच जाता था। जिस कारण स्थानीय किसानों को अनाज मंडी में अपनी फसल बेचने के लिए जगह नहीं मिल पाती थी। कई बार तो ऐसी स्थिति बन जाती थी कि पंजाब की फसल की बिक्री हो जाती थी और अंबाला के किसानों की फसल की बेकद्री हो जाती थी। इसके बाद पंजाब के किसानों की फसल की खरीद भी बंद कर दी गई थी। लेकिन इसमें भी गड़बड़ी करके पंजाब के किसानों का अनाज बिकता रहा। जिसके जिला के किसानों के नाम पर अनाज बेचा जाता रहा। लेकिन अब इसके पूरे इंतजाम कर दिये गए हैं। जहां पंजाब के किसानों को एंट्री प्वाइंट पर ही रोक दिया जाएगा। ------ -जाम अन्य से निपटने के लिए लगाई जाएगी ड्यूटी यातायात और शहजादपुर पुलिस जाम व मार्ग में आने वाली बाधाओं पर नजर रखेगी। ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। इसमें बेरिगेटिग का भी प्रबंध रहेगा। इसके थाना प्रबंधक और टीइएसआइ इंचार्ज होंगे। जिनकी हर तरह से जिम्मेदारी तय की जाएगी। ----------- -जिला में इन जगहों पर लगाए जाएंगे पुलिस नाके -न्यू बाईपास सारंगपुर सदर थाना -मसीगंन देवीगढ़ रोड नग्गल थाना -सन्नौर रोड नग्गल थाना -कंगवाल से बिजलपुर रोड नग्गल थाना -इस्माईलपुर से सराला नग्गल थाना -सदौपुर बलदेव नगर थाना -जडोत पंजोखरा थाना -कलरहेड़ी पंजोखरा थाना -जमीतगढ़ सदर थाना -देवी नगर सदर थाना -भड़ी मोड सदर थाना -कलरेहड़ी, पंजोखरा थाना -भडोग, पंजोखरा थाना -तसीबंली, पंजोखरा थाना -रायवाली, पंजोखरा थाना -उज्जल माजरी, नारायणगढ़ थाना -काला आम्ब, नारायणगढ़ थाना -टोका साहिब, नारायणगढ़ थाना -खेलन मालन, नारायणगढ़ थाना

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें