किराये पर मकान लेने आए बदमाश ने एयरफोर्स से रिटायर्ड महिला से जेवरात छीने
किराये पर मकान लेने के बहाने आया एक व्यक्ति एयरफोर्स से रिटायर्ड महिला को धक्का मारकर सोने के दो कंगन व चेन छीनकर फरार हो गया।

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : किराये पर मकान लेने के बहाने आया एक व्यक्ति एयरफोर्स से रिटायर्ड महिला को धक्का मारकर सोने के दो कंगन व चेन छीनकर फरार हो गया। वारदात डिफेंस कालोनी निवासी कैलाश रानी के साथ हुई। उधर, घटना के बाद शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले। बाद में पीड़ित कैलाश रानी ने पंजोखरा थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में कैलाश रानी ने बताया कि वह मकान में अकेली रहती है। रविवार देर शाम आठ बजे करीब 45 साल का एक व्यक्ति गेट खोल कर अंदर आ गया। इस समय वह पूजा कर रही थी। आवाज सुनकर बाहर आई तो व्यक्ति बोला-आंटी मुझे किराए पर कमान लेना है। वह अंबाला में ही प्राइवेट नौकरी करता है। कैलाश रानी ने उसे किराये पर रहने के लिए चार हजार की बात कही। इस पर आरोपित ने हामी भर दी और मकान दिखाने को कहा। घर देखने के बाद आरोपित ने पीने के लिए पानी मांगा। पानी लेकर आई तो आरोपित ने उसे धक्का देकर फर्श पर गिरा कर गला दबा दिया। आरोपित जबरन दोनों हाथ से सोने के कंगन व गले से चेन छीनकर भागने लगा। जब उसका पीछा किया तो आरोपित ने बाहर से दरवाजे की कुंडी लगा दी। वह पीछे के दरवाजे से बाहर निकली तब तक आरोपित भाग चुका था।
-----
शिकायत मिलने के बाद मौके पर जाकर महिला के बयान दर्ज कर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया लिया गया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-हरदेव सिंह, जांच अधिकारी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।