नशा बेचने और तस्करी की सूचना देने वालों के गुप्त होंगे नाम, मिलेगा इनाम
जागरण संवाददाता अंबाला पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा के निर्देश पर महेशनगर एसएचओ स

जागरण संवाददाता, अंबाला:
पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा के निर्देश पर महेशनगर एसएचओ सुरेश कुमार ने थानाक्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में शिविर लगाकर लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इस दौरान पुलिस के साथ नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने नशे के दलदल से निकलने की राह दिखाई। एसएचओ सुरेश ने आम नागारिकों व युवाओं को नशा न करने, नशे के दुष्परिणामों व नशा तस्करी करने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की।
एसएचओ सुरेश ने कहा कि नशा हमारे समाज में बहुत घातक रूप धारण करता जा रहा है जो नागरिकों विशेष युवावर्ग के भविष्य को अन्धकारमय बना रहा है। युवावर्ग कुसंगति में पड़ कर नशे का सेवन करना शुरू कर देते है और जब तक घर से पैसे मिलते रहते है, तब तक वह चोरी छिपे नशे का सेवन करता रहता है, ड्रग्स खरीदता है और जब घर से पैसे मिलने बंद हो जाता है तो वह छोटी मोटी चोरी करना शुरू कर देता है और अपराध की दुनिया में प्रवेश कर जाता है। युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने का कार्य हम सब को साथ मिलकर करना होगा। आओ हम सब मिलकर यह प्रण लें कि हम समाज में नशे को पनपने नहीं देगें। नशा बेचने व नशा करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को देंगे जिससे नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। कहा कि नशा बेचने और तस्करी करने वाली सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और पुलिस विभाग की तरफ से उचित इनाम भी दिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।