Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगम की बैठक: कोरोना काल में सैनिटाइज के बिलों के भुगतान के मुद्दे पर गरमाएगा सदन

    नगर निगम की बैठक 16 अगस्त को पंचायत भवन में होगी। इसमें विपक्ष की ओर से अधिकारियों को घेरने की पूरी तैयारी है।

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 14 Aug 2021 05:20 AM (IST)
    Hero Image
    निगम की बैठक: कोरोना काल में सैनिटाइज के बिलों के भुगतान के मुद्दे पर गरमाएगा सदन

    जागरण संवाददाता, अंबाला शहर:

    नगर निगम की बैठक 16 अगस्त को पंचायत भवन में होगी। इसमें कोरोना काल में शहर को सैनिटाइज के प्रयोग के बिलों का भुगतान किया है। इस दौरान जनवरी 2019 से 11 अगस्त तक बिलों का रिकार्ड सदन में रखने क मुद्दा उठेगा। इस दौरान निगम जेसीबी, वाहनों, सैनिटाइज मशीनों समेत अन्य उपकरणों में खर्च होने वाले डीजल का ब्योरा का मुददा भी उठेगा। इन मुद़्दों प निगम अधिकारियों को घेरा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि निगम की पहली बैठक 18 फरवरी को हुई थी। अब पांच महीने के बाद 16 अगस्त को पंचायत भवन में निगम सदन की दूसरी बैठक होगी। इसके लिए सभी पार्षदों ने अपने एजेंडा निगम में जमा करा दिए हैं। नगर निगम ने बैठक की तैयारी लगभग पूरा कर ली है। वहीं निगम पार्षदों के सभी एजेंडों को फाइल बना ली है, जो सदन में मेयर की स्वीकृति के बाद सदन में रखा जाएगा। इसके लिए सभी पार्षदों ने एजेंडा बना लिया है। कांग्रेस पार्षदों की ओर से शहर में 32 करोड़ रुपये की लागत से चौकों का सौंदर्यीकरण करने के मुददे को सदन में रखा जाएगा। ------------------- कोरोना काल में जनवरी 2019 से लेकर अगस्त 2021 तक सैनिटाइज के प्रयोग में होने वाली भुगतान का ब्योरा सदन के पटल पर रखने का मुद्दा प्रमुखता से उठा जाएगा। इसके साथ निगम की जेसबी, नलकूपों, वाहनों समेत अन्य उपकरणों में प्रयोग होने वाले डीजल का ब्योरा भी सदन पटल पर रखने का मुद्दा उठोगा।

    अमन दीप कौर, पार्षद ------------------- जगाधरी गेट पर निगम की करीब 35 से 40 वर्ष पुरानी दुकानें हैं। यहां पर किराए की दुकान के मालिक नियमित किराया जमा कराते हैं। इसके बाद भी दुकानदारों को मालिकाना हक नहीं मिला है। यदि नगर निगम कार्यालय की जमीन पर आडिटोरियम का निर्माण होगा, तो इसकी स्थिति स्पष्ट की जाए।

    मीना ढींगरा, पार्षद ------------- शहर में 32 करोड़ रुपये की लागत से 15 चौकों के सौंदर्यीकरण के कार्य में भ्रष्टाचार किया है। इसकी जांच को विजिलेंस से कराने के लिए सदन में प्रस्ताव रखा जाएगा।

    मेघा गोयल, पार्षद