Haryana: गृहमंत्री जी के हल्के में बेखौफ बदमाश, सरेआम दी धमकी कहा -'मैं तो नशा बेचूंगा अगर तुम में दम है तो रोक लो'
Ambala Crime News एक तरफ तो हरियाणा पुलिस नशे के खिलाफ मुहिम चलाए हुए है तो वहीं दूसरी तरफ नशा बेचने वालों ने ग्रामीणों को सीधे ही धमकी दे डाली कि अगर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अंबाला। एक ओर पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम तो दूसरी ओर नशा बेचने वालों ने ग्रामीणों को सीधे ही धमकी दे डाली कि अगर वे उसे रोक सकते हैं तो रोक लें।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरु
पड़ाव थाना पुलिस(Ambala Police) ने हरजिंद्र सिंह निवासी गांव शाहपुर की शिकायत पर मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। हरजिंद्र सिंह ने बताया कि गांव में अंकित नशा बेचने का काम करता है।
लोगों ने समझाया कि न बेचे नशा
16 दिसंबर को गांव के लोग इकठ्ठा हुए और अंकित को कहा कि वह गांव में नशा नहीं बेचेगा। उसने बहसबाजी शुरू कर दी जबकि उसे काफी समझाया लेकिन वह नहीं माना।
आरोपी करने लगा गाली-गलौच
इसके बाद अंकित ने साफ कहा कि मैं तो नशा बेचूंगा अगर तुम में दम है तो रोक लो। जब विरोध किया तो अंकित ने लोगों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और वहां से चला गया तथा अन्य लोग भी अपने घर चले गए।
शिकायतकर्ता को दी जान से मारने की धमकी
अंकित व उसके साथ इंद्रजीत को धमकी दे गए कि उसका लड़का जो कोर्ट में जाता है उसे गोली मारूंगा। आरोपितों ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।