Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वसम्मति से गठित गुरु वाल्मीकि आश्रम आंबेडकर भवन सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी, समाजहित में करेगी काम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jun 2022 11:32 PM (IST)

    गुरु वाल्मीकि आश्रम आंबेडकर भवन सभा की एक विशेष बैठक चेयरमैन रतन लाल टांक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वरिष्ठ कानूनी सलाहकार हरलाल चांवरिया सहित समा ...और पढ़ें

    Hero Image
    सर्वसम्मति से गठित गुरु वाल्मीकि आश्रम आंबेडकर भवन सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी, समाजहित में करेगी काम

    जागरण संवाददाता, अंबाला : गुरु वाल्मीकि आश्रम आंबेडकर भवन सभा की एक विशेष बैठक चेयरमैन रतन लाल टांक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वरिष्ठ कानूनी सलाहकार हरलाल चांवरिया सहित समाज के गणमान्य व सभा के सभी सदस्यगण मौजूद रहे। बैठक में सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी का पुन: गठन किया गया। सभा के चेयरमैन रतन लाल टांक ने प्रधान सतवीर सिंह को सभा के पुन: गठन की शक्तियां प्रदान की। केंद्रीय कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से चेयरमैन के तौर पर रतन लाल टांक, सतवीर सिंह राजोरिया प्रधान, बिमल कुमार हंस वरिष्ठ उपप्रधान, अशोक कुमार उपप्रधान, चंद्रशेखर जनरल सचिव, कुलदीप कुमार सिरसवाल कैशियर, नरेश कुमार सहायक कैशियर, बृजभूषण सचिव, अरुण कुमार संयुक्त सचिव, राजु हंस एजेंडा सचिव, धर्मपाल मीडिया सचिव,धर्मेंद्र कुमार केयर टेकर, प्रेम सिंह स्टोर इंचार्ज, हुकुम चंद सांस्कृतिक कार्यक्रम सचिव, सोरनलाल राजोरिया को गुड गवर्नेंस सलाहकार मनोनियोग किया गया। उक्त केंद्रीय कार्यकारिणी के साथ ही 21 सदस्यीय वरिष्ठ कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। साथ ही यह फैसला भी किया गया कि सभा के गठन की सूचना जल्द से जल्द जिला रजिस्ट्रार कार्यालय, एसडीएम कार्यालय सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों में भेज दी जाए और बैंक में भी सूचना दी जाए ताकि सभा का सुधारात्मक व सामाजिक कार्य तथा गतिविधियां सुचारु रूप से चल सकें।

    -------------------------

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें