शहर की कपड़ा मार्केट में जेबकतरों का खतरा, पुलिस ने लगाया बोर्ड
कपड़ा मार्केट में दलालों का रैकेट सक्रिय है। दलाल सड़क से आने जाने-वाले ग्राहकों को बेहतर और किफायती रेट पर कपड़े की खरीददारी करने के लिए दुकान की तरफ आने का इशारा करते हैं।
जागरण संवाददाता, अंबाला शहर:
शहर के कपड़ा मार्केट में दलालों का रैकेट सक्रिय है। दलाल सड़क से आने जाने-वाले ग्राहकों को बेहतर और किफायती रेट पर कपड़े की खरीददारी करने के लिए दुकान की तरफ आने का इशारा करते हैं। इसी तरह बाजार में जेबकतरों का गैंग भी सक्रिय है, जो ग्राहकों की जेब काटने से बाज नहीं आते। आएदिन मिल रही शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने कपड़ा बाजार में ग्राहकों को जागरुक करने के लिए जेबकतरों और दलालों से सावधान रहने का बोर्ड लगा दिया है।
अग्रसेन चौक से रेलवे स्टेशन अंबाला शहर और शुक्लकुंज रोड पर कपड़े की छोटी बड़ी एक हजार से अधिक दुकानें हैं। इन दुकानों पर अगर दलालों के माध्यम से किसी ने खरीदारी की तो उसे रेट से अधिक में कपड़े बेच दिए जाते हैं। मुख्य मार्ग पर सजी दुकानों के बाहर युवा से लेकर बुजुर्ग ग्राहकों को दुकान की तरफ इशारा करते हुए कम रेट पर अच्छी क्वालिटी का कपड़ा दिलाने की बात करके ले जाते हैं। वह ग्राहक को लेकर दुकान में पहुंचते हैं और उसके बाद कपड़ा दिखाने का काम दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी करते हैं। रंग बिरंगी लाइटों की चकाचौंध में दुकान के कर्मचारी ग्राहक को लगभग सभी कपड़े को होलसेल रेट का दाम बताते हैं। इसके बाद खरीददारी पूरी होते ही ग्राहक को दुकान पर लेकर जाने वाले का कमीशन मिल जाता है। परिवार देखते ही मंडराने लगते हैं दलाल
परिवार के साथ खरीदारी करने के लिए पहुंचने वालों को दलाल अपना शिकार बनाने की फिराक में लग जाते हैं। जब तक ग्राहक किसी दुकान में नहीं पहुंच जाता तब तक वह आगे पीछे लगे रहते हैं। मार्केट के एक दुकानदार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जब ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंचता है तो ऐसे में कमीशन देकर ग्राहक को बुलाना मजबूरी है। क्योंकि मेन रोड की दुकानों पर तो ग्राहक आसानी से पहुंच जाता है, लेकिन बाजार की गलियों तक ग्राहक पहुंच ही नहीं पाता। दलालों पर पुलिस भी नहीं कर पाती कार्रवाई
कपड़ा मार्केट के मुख्य मार्ग पर स्थित दुकानदारों ने कहा कि एक साल पहले सक्रिय दलालों पर लगाम लगाने के लिए बैठकें हुई। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचता था। पुलिस का तर्क था कि इस तरह ग्राहकों को बुलाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए कोई एक्ट नहीं बनाया गया है। अगर कोई सटीक शिकायत करता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी। फोटो : 35
होल सेल क्लाथ मार्केट एसोसिएशन रजिस्टर्ड के प्रधान बताते हैं कि इन दलालों को बाजार के अंदर वाले दुकानदारों ने संरक्षण दे रखा है। क्योंकि उनकी दुकान तक ग्राहक जाने से परहेज करता है और वह अपनी जरूरत की खरीदारी मुख्य सड़क के किनारे की दुकानों से कर लेता है।
- विशाल बत्रा, प्रधान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।