Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर से 16 दिसंबर को चलेगी स्वदेश दर्शन पर्यटन ट्रेन, 8 दिन 7 रात का टूर पैकेज, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

    16 दिसंबर से जालंधर से स्‍वदेश दर्शन पर्यटन ट्रेन चलेगी। पर्यटन ट्रेन से ज्‍योर्तिलिंग सहित द्वारिकाधीश के दर्शन होंगे। आइआरसीटीसी ने 15210 रुपये में आठ दिन और सात रात का टूर पैकेज निकाला है। छावनी स्टेशन पर भी ठहराव होगा।

    By Jagran NewsEdited By: Anurag ShuklaUpdated: Thu, 24 Nov 2022 07:46 AM (IST)
    Hero Image
    स्‍पेशल पर्यटन ट्रेन 16 दिसंबर से चलेगी।

    अंबाला, जागरण संवाददाता। आइआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म) ने स्वदेश दर्शन पर्यटन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।इसके तहत महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, साबरमती, द्वारका और सोमनाथ के दर्शन कराये जायेंगे। कम खर्च में बेहतरीन टूर पैकेज की सुविधा मात्र 15 हजार में आइआरसीटीसी द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगी। इसके लिए आइआरसीटीसी ने स्वदेश दर्शन पर्यटन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें यात्रियों को विशेष पैकेज के तहत आठ दिन और सात रात में अलग-अलग सेवायें मिलेंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 से 23 दिसंबर

    16 से 23 दिसंबर तक स्वदेश दर्शन पर्यटन ट्रेन के लिए 15 हजार 210 रुपये का विशेष पैकेज दिया गया है। ट्रेन जालंधर से रवाना होकर चंडीगढ़, अंबाला कैंट, दिल्ली सफदरगंज और पुरानी दिल्ली से होते हुये दूसरे दिन उज्जैन पहुंचेगी। रात्रि ठहराव के बाद तीसरे दिन ट्रेन उज्जैन से साबरमती पहुंचेगी। पांचवे दिन ट्रेन द्वारका पहुुंचेगी और यहां मंदिरों के दर्शन करवाकर ट्रेन छठे दिन गुजरात के वेरवाल जंक्शन पहुंचेगी। सातवें दिन ट्रेन दिल्ली पहुुंचेगी और आठवें दिन ट्रेन तड़के जालंधर पहुुंचेगी।

    एलएचबी रैक लगाने की योजना

    आइआरसीटीसी स्वेदश दर्शन पर्यटन ट्रेन का संचालन आधुनिक एलएचबी रेक के साथ करने की योजना बना रही है ताकि सफर तो आरामदायक हो, साथ ही यात्रा के दौरान यात्रियों को झटके भी न लगें।

    "आइआरसीटीसी के चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक एमपीएस राघव ने बताया कि इस यात्रा के इच्छुक लोग वेबसाइट और टोल फ्री नंबर से पूरी जानकारी ले सकते हैं। पैकेज को यात्री सुविधाओं के मद्देनजर तैयार किया गया है ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।"

    दिल्ली-पठानकोट सुपरफास्ट के डी-4 कोच पर पत्थरबाजी

    दिल्ली से पठानकोट जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हो गई। पत्थर लगने से डी-4 कोच का शीशा टूट गया। गनीमत रही कि सीट पर बैठा छोटा बच्चा इस हादसे में बाल-बाल बच गया। मामले की जानकारी रेलवे अधिकारियों को भी दी गई। छावनी निवासी प्रदीप बतरा ने बताया कि वह स्वजनों सहित अमृतसर माथा टेकने जा रहे थे। बुधवार सुबह लगभग 11 बजे वह ट्रेन में स्वजनों सहित सवार हुये। उनकी सीट कोच नंबर डी-4 में 13 से 18 तक थी। इस दौरान उनका बेटा सीट पर बैठा खाना खा रहा था। ट्रेन जब जंडली क्रास कर रही थी तो अचानक एक जोरदार आवाज हुई, लगा की किसी ने गोली चला दी है। जब देखा तो बच्चा जिस सीट पर बैठा था, उसका शीशा टूटकर नीचे गिर गया। मामले की जानकारी पूर्व स्टेशन अधीक्षक हंसराज को फोन पर दे दी थी।