Haryana News: अंबाला में दो साल के बच्चे की संदिग्ध मौत, परिवार में पसरा मातम
अंबाला शहर के नाहन हाउस में रहने वाले दो वर्षीय अनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बच्चे के दादा ने बताया कि वह एक साल से बीमार था।

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। नाहन हाउस में रहने वाले दो वर्षीय अनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसे सोमवार सुबह सांस लेने में दिक्कत हुई।
उसके पिता पवन उसे शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत देखकर उसे पीजीआई रेफर कर दिया जहां से उसे उसके परिजन जिला नागरिक अस्पताल ले गए।
जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इकलौते बेटे की मौत का समाचार सुनकर मां अस्पताल में बिलख पड़ी। दादी का भी रो-रोकर बुरा हाल था।
दादा बंटी ने बताया कि उसका पोता करीब एक साल से बीमार चल रहा था, लेकिन सोमवार सुबह उसकी हालत अचानक बिगड़ गई थी। अनिक की एक बड़ी बहन भी है। पिता पवन डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।