अंबाला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर फंदा लगा युवक ने किया सुसाइड, जीआरपी ने शुरू की जांच
अंबाला शहर रेलवे स्टेशन पर एक युवक जसपाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव प्लेटफार्म नंबर एक पर बने शेड में लटका हुआ पाया गया। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान उसके मोबाइल फोन से हुई। परिजनों ने बताया कि जसपाल मंगलवार रात से लापता था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। अंबाला शहर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बने शेड से बुधवार को फंदा लगाकर कैंट के बोह निवासी जसपाल ने सुसाइड कर लिया। जीआरपी ने शव अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, जबकि जसपाल के स्वजनों को सूचना दे दी है। जानकारी के अनुसार शहर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के छोर पर बने शेड से किसी ने बुधवार को एक शव लटकते हुए पाया। इसकी सूचना जीआरपी चौकी को दी गई।
जीआरपी चौकी प्रभारी यशपाल मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा। इस दौरान शव की तलाशी ली, तो एक मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल अंबाला शहर की मोर्चरी में पहुंचाया। जांच अधिकारी सत्यदेव सिंह ने बताया कि मोबाइल पर लगातार कॉल आ रहे थे। कॉल उठाने पर पता चला कि जसपाल बोह का रहने वाला है। स्वजनों को इस बारे में सूचना दी।
स्वजनों ने मौके पर पहुंचकर बताया कि जसपाल रोजाना सुबह नौ बजे काम पर निकल जाता था, जबकि सायं पांच-छह बजे आ जाता था। वह मंगलवार की रात को नहीं आया, जबकि लगातार कॉल कर रहे थे। कॉल नहीं उठाने पर चिंता हुई लेकिन कुछ पता नहीं चला कि जसपाल कहां पर है। जीआरपी से बात होने पर पता चला कि जसपाल ने सुसाइड कर लिया है। जीआरपी आगामी कार्रवाई कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।