Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुगर मिल घोटाले के आरोपित निदेशक की जमानत खारिज

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 13 Mar 2022 03:15 AM (IST)

    शुगर मिल घोटाले में फंसे आरोपित निदेशक को अदालत से कोई राहत नहीं मिल पाई है। अदालत ने आरोपित की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। मामले में पुलिस की ओर से जमानत नहीं दी जाने की दलील पेश की गई थी ताकि जांच प्रभावित न हो सके।

    Hero Image
    शुगर मिल घोटाले के आरोपित निदेशक की जमानत खारिज

    जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : शुगर मिल घोटाले में फंसे आरोपित निदेशक को अदालत से कोई राहत नहीं मिल पाई है। अदालत ने आरोपित की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। मामले में पुलिस की ओर से जमानत नहीं दी जाने की दलील पेश की गई थी ताकि जांच प्रभावित न हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि शुगर मिल से अलग-अलग फर्माें को चीनी बेची गई थी। जिसमें बैंक को 123.81 करोड़ रुपये की रिकवरी करनी है। इस मामले में अभी तक 3.69 करोड़ रुपये की रिकवरी हो चुकी है। राहुल सेल्स, एसोटेरिक ट्रेडिग कंपनी और राहुल के मित्र सुब्रत खन्ना की कंपनी सिडनेट के जरिये घोटाला किया गया। मामले में निदेशक राहुल आनंद ने यूनियन बैंक और आइसीआइसीआइ बैंक से किसानों के नाम पर फसल लोन लिया था। इस राशि का टीए, डीए, एआर कंसल्टेंट और क्रेडिट कार्ड के नाम पर गड़बड़ी की गई थी। इसकी राशि 30 करोड़ से अधिक पहुंच गई थी। मामले में रिकवरी के लिए किसानों को नोटिस भेजे गए। इसी मामले में आरोपित सलाखों के पीछे है। इसके चलते आरोपित ने जमानत के लिए याचिका लगाई थी। जिस पर बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष में बहस हुई। मामले में पुलिस ने जमानत दिए जाने पर आपत्ति जताई।

    वहीं मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी भी अभी की जानी है। इसके बाद अदालत ने फैसले का एक दिन के लिए सुरक्षित रख लिया था। जहां शनिवार को अदालत ने अपना फैसला सुना दिया। --------------------- कार्यो की मानिटरिग खुद करें अधिकारी : मुख्य सचिव

    जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : जिलों से संबंधित सभी कार्यों की मानिटरिग अधिकारी करते रहें। टारगेट भी उनके हैं, विजन भी उनका है, गोल भी उनका है यानि विकास कार्यों को इस प्रकार से करवाना सुनिश्चित करें कि उनका आमजन को फायदा हो और जिले से संबंधित यदि उन्हें कहीं पर कोई कमी नजर आती है उसे दूर करने के लिए वे क्या कर सकते हैं उस कार्य को भी करें। यह बात राज्य के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शनिवार अंबाला शहर के पुलिस रेस्ट हाउस में डिविजनल लेवल विजन स्ट्रेटेजी विषय संबंधी समीक्षा बैठक लेते हुए अंबाला, कुरुक्षेत्र और पंचकूला के डीसी से कही।

    मुख्य सचिव ने जिले में एक वर्ष से तीन वर्ष के बीच में किए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की। जिले वाइज किए जा रहे कार्यों की समीक्षा प्रजेंटेशन के माध्यम से ली। डीसी ने बताया शिक्षा विभाग के तहत जिले के 93 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में लाइब्रेरियों का सौन्दर्यीकरण, 253 आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्लेवे के रूप में स्थापित किया गया। पंचकूला के डीसी महाबीर कौशिक व कुरुक्षेत्र के डीसी मुकुल कुमार ने अपने-अपने जिले से सम्बन्धित जिला विजन प्लान के तहत किए जाने वाले कार्यो के बारे में मुख्य अतिथि को अवगत करवाते हुए विस्तार से जानकारी दी।