Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला में रुपये लेने से रोका पड़ा महंगा, बेटे ने मां पर किया जानलेवा हमला; वारदात के बाद से आरोपी फरार

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 09:43 AM (IST)

    हरियाणा के अंबाला जिले के नारायणगढ़ में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को रुपये लेने से रोकने पर पीटा और धारदार हथियार से हमला कर दिया। मां ने बेटे को घर ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरियाणा में बेटे ने मां पर जानलेवा हमला किया है। प्रतीकात्मक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, नारायणगढ़। हरियाणा के अंबाला जिले के नारायणगढ़ के कृष्णा कालोनी में रुपये लेने से रोकना एक मां को महंगा पड़ गया। जिन हाथों से बेटे को पाल पोश बड़ा किया, आज कलियुगी बेटे ने मां पर हाथ उठा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बेटे ने मां को पीटा और फिर धारदार हथियार मां के सिर पर मार दिया। नारायणगढ़ पुलिस ने मां की पीड़ा सुनी और मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश आरंभ कर दी है।

    मां ने बेटे को घर से रुपये लेने से मना कर दिया। बेटे को मां न समझाया, लेकिन वह उसकी सुनने को तैयार ही नहीं था। बेटे ने गुस्से में आकर मां की पिटाई कर डाली। मां को कमरे में ले गया और लकड़ी के एक टुकड़े से मारकर नील डाल दिए।

    मां ने पुलिस में शिकायत करने की बात बोली तो बेटा तैश में आ गया और सिर पर हमला कर दियाा। इसके बाद वह मौके से भाग गया। दूसरे बेटे ने अपनी मां को अस्पताल में दाखिल करवाया। नारायणगढ़ थाना पुलिस ने हुसैन और पति संजीव खान पर मामला दर्ज कर लिया।