Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambala News: चंडीगढ़ से कटिहार और सरहिंद से सहरसा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, सादा वर्दी में तैनात रहेंगे कर्मचारी

    By Deepa BehalEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 10:19 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश और बिहार की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेल प्रशासन (Railway Adminstration) ने यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने के लि ...और पढ़ें

    Hero Image
    चंडीगढ़ से कटिहार और सरहिंद से सहरसा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन।

    जागरण संवाददाता, अंबाला। ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है, चाहे आरक्षित कोच हो या फिर जनरल कोच। यात्री कोच के दरवाजे पर खड़े होकर सफर करने को मजबूर हैं। वहीं, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पर भी लगातार जिम्मेदारी बढ़ती जा रही है क्योंकि ट्रेनों के दरवाजे न खुलने की वजह से कंफर्म टिकट यात्री स्टेशन पर ही छूट रहे हैं। इसलिए आरपीएफ ने ऐसे यात्रियों की मदद के लिए विशेष योजना बनाई है जिससे उन्हें ट्रेन के दरवाजे खुलवाकर कोच में चढ़ाया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भीड़ उत्तर प्रदेश व बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों की है। इसलिए आरपीएफ व जीआरपी कर्मचारी सुबह से लेकर देर रात तक यात्रियों को चढ़ाने में जुटी हुई है। वहीं स्टेशन अधीक्षक ट्रेनों के सुरक्षित संचालन को लेकर लगातार कंट्रोल रूम को निर्देश दे रहे हैं। स्टेशन और ट्रेनों में सिर्फ यात्री ही नजर आ रहे हैं। यात्रियों की राहत के लिये स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं।

    ये भी पढ़ें: Ambala News: रेलवे निरीक्षण करने आए अफसरों और उनके परिवारों की हुई जबदस्त खातिरदारी, DRUCC मेंबर ने उठाए गंभीर सवाल

    स्पेशल ट्रेनों से मिलेगी राहत

    रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिये स्पेशल ट्रेनें चलाई है। इन ट्रेनों से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी। पंजाब के सरहिंद से बिहार के सहरसा और चंडीगढ़ से कटिहार के लिये ट्रेन चलाई जा रही है।

    आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नीतीश शर्मा ने बताया कि त्योहारी सीजन में आरपीएफ कर्मचारियों को पूरी तरह से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं इनकी ड्यूटी 12 घंटे कर दी गई है। शरारती और संदिग्ध तत्वों की धरपकड़ के लिए भी सादी वर्दी में कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

    ये भी पढ़ें: Aadhar Card Update: फ्री आधार कार्ड अपडेशन की फिर बढ़ी तारीख, इन आसान स्टेप्स से करें अपडेट