Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला में 3 एकड़ में 8 मंजिले बैंक स्कवायर के निर्माण में धन का टोटा, गृहमंत्री विज का है ड्रीम प्रोजेक्ट

    By Jagran NewsEdited By: Naveen Dalal
    Updated: Wed, 26 Oct 2022 09:33 AM (IST)

    अंबाला बनने जा रहे बैंक स्क्वायर का निर्माण कार्य 730 दिन में पूरा होना था जिसमें करीब 50 फीसद हो सका है। इसी दौरान प्रोजेक्ट में कुछ बदलाव हुआ और अब ...और पढ़ें

    Hero Image
    बैंक स्क्वायर के लिए धन उपलब्ध कराने के लिए डिमांड की गई।

    अंबाला, जागरण संवाददाता। अंबाला जगाधरी रोड पर गांधी ग्राउंड के निकट करीब 3 एकड़ में निर्माणाधीन 8 मंजिला बैंक स्कवायर की प्रगति में धन की कमी आड़े आ रही है। धन की कमी आड़े आने की वजह से 1 मई 2020 को 87.12 करोड़ की लागत से शुरू बैंक स्क्वायर का निर्माण कार्य 730 दिन में पूरा होना था, जिसमें करीब 50 फीसद हो सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान प्रोजेक्ट में कुछ बदलाव हुआ और अब इसकी लागत एग्रीमेंट धनराशि की दोगुणा हो गई। अगर मौजूदा प्रोजेक्ट के अनुसार इसकी प्रगति देखी जाए तो इसकी प्रगति महज 22 फीसद है। बैंक स्क्वायर में चार मंजिला बिल्डिंग के साथ बेसमेंट और वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था होगी। अंबाला छावनी की सबसे शानदार इमारत में शामिल इस बिल्डिंग में बैंकों के साथ वित्तीय संस्थानों के आफिस भी होंगे।

    गोरालाल एंड कंपनी को मिला ठेका

    730 दिनों में आलीशान बैंक स्क्वायर बिल्डिंग का निर्माण कार्य कराने वाली फर्म गोरालाल एंड कंपनी को हरियाणा पुलिस कार्पोरेशन ने ठेका दे रखा है। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद महामारी में मजदूरों के चले जाने से वर्क की रफ्तार धीमी हो गई। अब रफ्तार को तेज करने के लिए धन की कमी आड़े आने की बात बताई जा रही है।

    ऊपरी मंजिल पर बनेगा हेलीपैड

    बैंक स्क्वायर की ऊपरी मंजिल पर हेलीपैड का भी निर्माण कराया जाना है। इसके लिए प्रोजेक्ट में बदलाव किया गया है। राज्य सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद अब बिल्डिंग की आठवीं मंजिल की छत तैयार होने का इंतजार है।

    राज्य के गृहमंत्री है ड्रीम प्रोजेक्ट

    राज्य के गृहमंत्री अनिल विज के ड्रीम प्रोजेक्ट में बैंक स्क्वायर शामिल है। अब तक इस पर करीब 30 करोड़ रुपए कार्यदायी संस्था खर्च कर चुकी है। इसके बाद काम को आगे बढ़ाने के लिए सरकार से हरियाणा पुलिस कार्पोरेशन ने बजट की डिमांड की है।

    अधिकारी के अनुसार

    बैंक स्क्वायर के निर्माण के लिए धन की आवश्यकता है। धन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार से डिमांड की गई है। धन मिलते ही कार्य में तेजी आएगी।

    ---- इं. राजपाल, एक्सइएन हरियाणा पुलिस कार्पोरेशन चंडीगढ़।