Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 साल में 10 प्रतिशत भी नहीं बस सका सेक्टर-34

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 20 Feb 2022 02:22 AM (IST)

    हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा अंबाला-दिल्ली हाईवे पर काटे गए सेक्टर 34 में करीब आठ करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य तो शुरू हुए हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    15 साल में 10 प्रतिशत भी नहीं बस सका सेक्टर-34

    जागरण संवाददाता, अंबाला : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा अंबाला-दिल्ली हाईवे पर काटे गए सेक्टर 34 में करीब आठ करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य तो शुरू हुए हैं, लेकिन इसे पूरी तरह से डेवलप करने में अभी समय लगेगा। लोगों को भी उम्मीद जगी है कि यह विकास कार्य पूरा होने के बाद आगे के कार्य शुरू होंगे और यह सेक्टर आबाद हो सकेगा। करीब डेढ़ दशक से अनेदखी की मार झेल रहे इस सेक्टर में अब प्लाट भी आबाद होने लगे हैं। लोगों ने निर्माण कार्य भी शुरू किया है। करीब एक हजार के आसपास इस सेक्टर में प्लाट हैं, जिनके लिए व्यवस्थाओं को तैयार किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब 15 साल पहले अंबाला-दिल्ली हाईवे के किनारे एक वर्ग किलोमीटर एरिया में सेक्टर 34 को काटा गया था। इस में 1038 प्लाट काटे गए थे, लेकिन इस दौरान सेक्टर में विकास कार्य तक नहीं करवाए गए। इसी कारण से लोगों ने भी यहां पर अपने प्लाट में मकान तक नहीं बनाए, जबकि कई तो प्लाट बेचकर भी चले गए। अब इस सेक्टर में करीब आठ करोड़ की लागत से विकास कार्य शुरू हुए हैं। हालांकि इस में जो विकास कार्य होने हैं, उनकी फेहरिस्त काफी लंबी है, जिसके चलते माना जा रहा है कि इसे पूरी तरह से डेवलप करने में अभी समय लगेगा।

    मौजूदा समय में सेक्टर 33 व 34 की डिवाइडिग रोड के दोहरीकरण कार्य 3 करोड़ 82 लाख, सामुदायिक भवन का निर्माण तीन करोड़ 41 लाख, टाउन पार्क का सौंदर्यीकरण पर 76 लाख 15 हजार रुपये की राशि खर्च की जा रही है। इसके अलावा बिजली उपकरणों की देखभाल, सीवरेज ब्लाक को दूर करने, झाड़ियां काटने, सड़कों की सफाई कार्य भी शुरू हो चुके हैं।

    ----------

    ये कार्य भी जल्द होंगे शुरू

    इस सेक्टर में कई ऐसे कार्य हैं जो पाइपलाइन में हैं और जल्द ही शुरू होंगे। इनमें हाईवे से एंट्री करते समय ढाई लाख रुपये लागत का बोर्ड लगाया जाएगा। इसके अलावा सर्विस लेन पर बिजली के खंभे मार्च 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है। इसी तरह सफाई के लिए करीब 35 कर्मचारी, पीने के पानी की पाइपलाइन कों को बदलना, एंट्री रोड की रीलेयरिग, एंट्री रोड को डबल लेन बनाना, दो नए ट्रांसफार्मर, तीन पार्कों में झूले लगाना, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम भी जल्द ही शुरू होगा।

    ----------

    सेक्टर में करीब आठ करोड़ रुपये से कार्य प्रगति पर हैं, जबकि जल्द ही कुछ और काम भी शुरू होने वाले हैं। करीब 116 लोगों ने अपने मकान बना लिए हैं या फिर निर्माण कार्य चल रहा है। लगभग डेढ़ दशक के बाद इस सेक्टर के लोगों को राहत मिली है और उम्मीद जगी है कि जल्द ही यह सेक्टर पूरी तरह से आबाद हो जाएगा।

    - विजय कश्यप एवं प्रदीप शर्मा, उपप्रधान, सेक्टर 34 वेलफेयर सोसायटी, अंबाला कैंट