Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला में PMGKAY के अन्‍न में गोलमाल, जांच के आदेश

    By AVTAR SINGHEdited By: Anurag Shukla
    Updated: Fri, 07 Oct 2022 10:58 AM (IST)

    हरियाणा (Haryana) के अंबाला में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को दिए जाने वाले राशन पर गोलमाल किया गया है। 500 क्विंटल गेहूं का गोलमाल किया गया। पांच दिन तक गेहूं का लोड ट्रक गायब रहा।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिए जाने वाले गेहूं में गोलमाल।

    अंबाला, [अवतार चहल]। अंबाला के गरीबों के राशन पर डाका डाल दिया गया। जिसमें से लगभग 500 क्विंटल गेहूं का गोलमाल हो गया। हालांकि बाद में इधर-उधर से गेहूं को पूरा कर दिया गया है। लेकिन अभी संशय बना हुआ है कि जो ट्रक गेहूं से लोड होकर एफसीआइ से चला था वह पांच दिन कहां रहा, जबकि उसे उसी दिन राशन डिपुओं पर पहुंचना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाइ) के तहत गरीबों को मुफ्त में राशन उपलब्ध करवाया जाता है। यह गेहूं सर्कल कार्यालय अंबाला के निर्देशानुसार डिपुओं पर कांफेड की ओर से जारी की जाती है। इसमें कांफेड को एफसीआइ से गेहूं उठाकर सीधा डिपुओं पर उतारना होता है। इसके साथ ही इसे रास्ते में कहीं भी डंप नहीं किया जा सकता। लेकिन यहां संबंधित अधिकारियों कायदे कानून को दरकिनार कर दिया। जिनकी पूरी तरह से अवहेलना की गई।

    21 सितंबर तक गेहूं से लोड होकर पहुंचना था ट्रक

    जानकारी अनुसार एफसीआइ से सितंबर में राशन ट्रकों में लोड होकर चला था। जिसमें 12 हजार 960 किलो गेहूं गोदाम से निकाला गया था। 21 सितंबर तक जिला के सभी डिपुओं पर पूरा माल पहुंच जाना था। लेकिन नहीं पहुंच सका, जिसके चलते 21 सितंबर को राशन कार्ड डिपू धारकों ने शिकायत की। जिसमें बताया कि उन्हें सितंबर की गेहूं 26 सितंबर तक या तो बिल्कुल नहीं मिली है या कम मिली है।

    शिकायत के बाद खुली मामले की परतें

    मामले में बराड़ा के एएफएसओ अवतार सिंह ने एएफएससी अंबाला को सूचित किया। जिसके बाद विभाग की ओर से आनन फानन में राशन के एक का ट्रक की व्यवस्था की गई। 28 सितंबर को राशन आया। लेकिन इसका भी न तो कोई गेट पास था न आरओ की डिटेल थी। जिस कारण गेहूं लिफ्ट और न ही चालान किया। इस ट्रक को अनाधिकृत मानते हुए अनलोड नहीं करवाया गया। इसके बाद मामले में डीएफएससी की ओर से अनलोड करने के आदेश दिए गए, तब अनलोड करवाया गया। इस मामले की शिकायत डीसी कार्यालय में पहुंच गई है।

    "गेहूं को पूरा करवा दिया गया है। इस मामले में गाड़ी 21 सितंबर को पहुंचनी थी, लेकिन पहुंची नहीं। गाड़ी पांच दिन तक कहां रही है। इसको लेकर जांच की रही है और रिपोर्ट मांगी गई है।"

    - अपर तिवारी, डीएफएसी, अंबाला