Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सतगुरु नानक प्रगट्या, मिट्टी धुंध जग चानन होया..

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 24 Nov 2018 02:23 AM (IST)

    सतगुरु नानक प्रगट्या, मिटी धुंध जग चानन होया, कलतारण गुरु नानक आया, ज्यों कर सूरज निकलया तारे छपे अंधेर पोलावा .. । गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर यह शबद गुरुद्वारों में गूंजायमान हो रहे थे।

    सतगुरु नानक प्रगट्या, मिट्टी धुंध जग चानन होया..

    जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : सतगुरु नानक प्रगट्या, मिटी धुंध जग चानन होया, कलतारण गुरु नानक आया, ज्यों कर सूरज निकलया तारे छपे अंधेर पोलावा .. । गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर यह शबद गुरुद्वारों में गूंजायमान हो रहे थे। कथा वाचक अपनी वाणी व रागी ढाडी जत्थे अपने कीर्तन से गुरु की महिमा का जो बखान कर रहे थे उसे गुरु घर में पहुंची संगत आस्था के समंदर में गोते लगा रही थी। गुरुद्वारा मंजी साहिब व गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब में ऐसा ही नजारा था। जहां हजारों की तादाद में संगत माथा टेकने को उमड़ी। संगत ने जोड़ा घर, लंगर व बर्तन की सेवा की। पवित्र सरोवर के पानी से खुद को पवित्र किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, गुरुद्वारा बादशाही बाग, गुरुद्वारा लखनौर साहिब सहित हर गुरुद्वारे में संगत माथा टेकने के लिए उमड़ी।

    स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर अंबाला छावनी के पंजाबी गुरुद्वारा में माथा टेका व सभी को गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव की शुभ कामनाएं दी। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने श्रद्धालुओं में लंगर भी बांटा और स्वंय भी लंगर चखा। शहर के विधायक असीम गोयल ने प्रकाशोत्सव पर गांव लखनौर साहिब व मंजी साहिब गुरूद्वारा में माथा टेक कर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया, वहीं गुरुपर्व पर लोगों को बधाई दी। गुरुद्वारों में सुबह से ही संगत माथा टेकने उमड़ने लगी थी। हालांकि, गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर यह सिलसिला पूरे साल भर चलने वाला है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम होंगे। गुरुद्वारा मंजी साहिब, गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब व लखनौर साहिब के पवित्र सरोवरों में माताएं अपने बच्चों को अर्ध स्नान कराती नजर आई। श्रद्धालुओं ने सरोवर के जल को अमृत मानते हुए ग्रहण किया। वहीं, लंगर में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। यह सिलसिला देर रात तक चला। रात को भी गुरु घर में गुरुग्रंथ साहिब के शबदों का कीर्तन हुआ।