Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारायणगढ़ में साई शिरडी का चौथा स्थापना समारोह मनाया

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 29 Mar 2018 06:33 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, नारायणगढ़ : कस्बा में साईं धाम सेवा समिति की ओर से साईं मंदिर में चौथा स्थापन

    Hero Image
    नारायणगढ़ में साई शिरडी का चौथा स्थापना समारोह मनाया

    संवाद सहयोगी, नारायणगढ़ : कस्बा में साईं धाम सेवा समिति की ओर से साईं मंदिर में चौथा स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। सूफी गायिका सोना जाधव (इंदौर) की इस गायकी का सांई भक्तों पर जादू चला कि पंडाल में उपस्थित सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। श्रद्धाभाव एवं हर्षोल्लास से मनाए गए इस समारोह में जहां सांई बाबा का विशाल एवं सुंदर दरबार आकर्षण का केंद्र रहा, वहीं रोशनी से नहाए एवं फूलों से सज हुए थे। साईं मंदिर सुबह से रात्रि तक बाबा के जयकारों से गूंजता रहा व माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साईं भजन संध्या का शुभारंभ मेरे पिछले जन्म के अच्छे कर्म भजन के साथ किया गया। उसके बाद प्रणाम तेरी शिरडी को साईं प्रणाम, एक फकीरा आया शिरडी गांव में, बात कुछ भी हो मेरी जान लेता है तूं-गिरने लगता हूं तो थाम लेता है तूं, हो गई मैं शिरडी वाले की दीवानी हो गई, भरदो झोली मेरी शिरडी वाले आदि भक्ति गीतों पर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए वहीं मैं दीवानी हो गई रे मैं दीवानी हो गई, बाबा दे द्वारे मुझे नच लैन दे, दीवाना तेरा आया, शिरडी वाले सांई बाबा कव्वाली आदि पर पंडाल में उपस्थित सभी श्रद्धालु जमकर झूमे।

    साईं धाम सेवा समिति की ओर से बाबा के अटूट लंगर लगाया गया। समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को समिति की ओर से शिरडी मंदिर के मुख्य पुजारी सुलाखे गुरु द्वारा स्मृति चिन्हृ दिलवाकर सम्मानित भी किया गया। मंच संचालन अजय वालिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर सांई धाम सेवा समिति के प्रधान मनीष मित्तल, अशोक शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, मदन चानना, अश्वनी वालिया, अमित वालिया, राजविन्द्र वालिया, सुभाष धीमान, शिविश वशिष्ठ, लाजपत, रणबीर ¨सह, पुष्पिन्द्र ¨सह, टोनी चानना व कीर्तन महिला मंडली की सदस्या मौजूद थे।