Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला से चंडीगढ़ का देना होगा 90 रुपये किराया

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jan 2022 02:10 AM (IST)

    चंडीगढ़ से अंबाला और अंबाला से चंडीगढ़ हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अब 15 रुपये अतिरिक्त किराया देना होगा। पहले अंबाला से चंडीगढ़ का 75 रुपये किराया लगता था जिसे बढ़ाकर अब 90 रुपये कर दिया गया है।

    Hero Image
    अंबाला से चंडीगढ़ का देना होगा 90 रुपये किराया

    जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : चंडीगढ़ से अंबाला और अंबाला से चंडीगढ़ हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अब 15 रुपये अतिरिक्त किराया देना होगा। पहले अंबाला से चंडीगढ़ का 75 रुपये किराया लगता था, जिसे बढ़ाकर अब 90 रुपये कर दिया गया है। बढ़ा हुआ किराया दो दिन से लागू कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा चंडीगढ़ जीरकपुर बार्डर पर अंडरपास का कार्य चल रहा है। इसी कारण चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा चंडीगढ़ से अंबाला की ओर जाने वाले वाहनों को ट्रिब्यून चौक से डायवर्ट कर दिया जा रहा है। इसीलिए चंडीगढ़ मार्ग पर संचालित सभी बसों को चंडीगढ़ से अंबाला मार्ग पर वाया पिकाडली चौक, ट्रिब्यून चौक, ट्रांसपोर्ट चौक, हाउसिग बोर्ड चौक, पुराना पंचकूला, पंजाब बार्डर, जीरकपुर से बसों को संचालित करने के आदेश दिए गए हैं। इस रूट से बसें चलने के कारण बसों को 11 किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय करना पड़ेगा। इसी कारण 15 रुपये किराया बढ़ा दिया गया है। यह किराया पुराना रूट खुलने तक जारी रहेगा।

    -------------------

    अंबाला से निकलती हैं 25 बसें

    अंबाला की बात करें तो अंबाला शहर और छावनी से करीब 25 बसें चंडीगढ़ जाती हैं। इन बसों में औसतन हर दिन 1150 से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। इसके अलावा प्रदेशभर के दूसरे डिपो व अन्य राज्यों की 100 से ज्यादा बसें अंबाला से चंडीगढ़ जाती हैं। इस तरह रोजाना अंबाला से चंडीगढ़ के लिए अंबाला से ही औसतन 2 हजार से ज्यादा लोग आवागमन करते हैं, जिन्हें अब अपनी जेब ढीली करनी होगी।

    ----------------- हमारी बसें को 11 किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। इसीलिए विभाग के निर्देशानुसार 15 रुपये किराया बढ़ाकर अब 90 रुपये किराया लिया जा रहा है। अंबाला से रोजाना 25 बसें चंडीगढ़ जाती हैं।

    रामफल, ट्रैफिक इंचार्ज।