Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RPF की छुट्टियां रद्द-ड्यूटी बढ़ी, 12 घंटे की हुई शिफ्ट-त्योहारों पर रेलवे मुस्तैद; ट्रेन टिकट को लेकर जानें ये जरूरी बात

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 08:45 AM (IST)

    Special Train त्योहार शुरू होते ही रेल यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। ट्रेनें बढ़ा दी गई हैं। यात्रियों की सुरक्षा और अवैध वसूली रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। आठ घंटे की शिफ्ट को 12 घंटे कर दिया गया है। बड़े पैमाने पर 17 नवंबर तक अभियान शुरू किया गया है इसमें दीपावली और छठ पूजा के दृष्टिकोण से सुरक्षा के बंदोबस्त किए जाएं और इसकी मॉनीटरिंग पोस्ट स्तर पर नहीं बल्कि मंडल व जोन के अधिकारी स्वयं करें।

    Hero Image
    RPF की छुट्टियां रद्द-ड्यूटी बढ़ी, 12 घंटे की हुई शिफ्ट-त्योहारों पर रेलवे मुस्तैद। फाइल फोटो

    दीपक बहल, अंबाला। Haryana News:  त्योहार शुरू होते ही रेल यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। ट्रेनें बढ़ा दी गई हैं। यात्रियों की सुरक्षा और अवैध वसूली रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। आठ घंटे की शिफ्ट को 12 घंटे कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही ट्रेनों में पटाखों और ज्वलनशील पदार्थों पर रोक लगाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया है। रेलवे मंत्रालय की ओर से जारी आदेशों में मदुरै जैसी घटना का भी जिक्र किया गया है, ताकि ट्रेन में आग की घटनाएं न हों।

    विशेषकर भीड़ पर नियंत्रण के साथ पेंट्री कार, बुक की गई एसएलआर, पार्सल आदि में विशेष निगरानी रहेगी। कोई व्यक्ति पटाखों को किसी अन्य सामग्री दिखा न ले जा पाए।

    यह अभियान 17 नवंबर तक चलाया जाएगा। छठ पूजा के कारण दूसरे मंडलों से आरपीएफ और आरपीएसएफ की दिल्ली में तैनाती पर विचार विमर्श किया जा रहा है। रेल मंत्रालय ने देश भर के सभी आरपीएफ आइजी को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

    यह भी पढ़ें: Diwali Special Train: दिवाली और छठ के लिए रेलवे ने चलाई 300 स्पेशल ट्रेनें, कन्फर्म टिकट के लिए बस कर लें ये काम

    दीपावली-छठ पूजा के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

    बड़े पैमाने पर 17 नवंबर तक अभियान शुरू किया गया है, इसमें दीपावली और छठ पूजा (Diwali-Chhath Puja Special Train) के दृष्टिकोण से सुरक्षा के बंदोबस्त किए जाएं और इसकी मॉनीटरिंग पोस्ट स्तर पर नहीं, बल्कि मंडल व जोन के अधिकारी स्वयं करें। अभियान में जिला पुलिस, कामर्शियल विभाग और जीआरपी का भी सहयोग लेने के लिए कहा गया है। कामर्शियल विभाग की मदद से रेलवे में बुक हो रही सामग्री पर विशेष निगरानी रखनी होगी।

    आइआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा या फिर स्पेशल ट्रेनें (Special Train) चलाई जा रही हैं, उनमें भी अभियान चलाया जाएगा। जागरूकता को लेकर भी अभियान चलाने को कहा गया है। इसमें स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक, पर्चे, पोस्टर और प्रचार के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। आदेशों के साथ एक फॉरमेट भेजा है, जिसके तहत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

    17 तक चलेगा अभियान

    यात्रियों को जागरूक भी करेंगे आरपीएफ के कमांडेंट नीतीश कुमार शर्मा ने बताया कि 17 नवंबर तक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें दलालों और ज्वलनशील पदार्थ को लेकर भी विशेष निगरानी रहेगी। यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि वे विस्फोटक सामग्री न लेकर चलें।

    टिकट  बुकिंग को लेकर जानें ये बात

    जिन लोगों को टिकट बुकिंग का अधिकार दिया है, उन पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है कि वे किसी अन्य लाग इन से टिकट न बना सकें।

    यह भी पढ़ें: विकास! हरियाणा, राजस्थान व पंजाब में बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड; रेलवे कई सिंगल लाइन को करेगा डबल