सरकार के खिलाफ फिर सड़क पर रोडवेज यूनियन, बसों का किया चक्का जाम
रोडवेज यूनियनों ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही नए प्राइवेट बसों के परमिट रद नहीं किए तो फिर से रोडवेज बसों का प्रदेशभर में चक्का जाम किया जाएगा।
जेएनएन, अंबाला। हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में प्राइवेट बसों के नए परमिट रद नहीं करने के बाद हरियाणा रोडवेज समेत भारतीय मजदूर संघ समेत अन्य यूनियनें फिर से सरकार के खिलाफ हो गई है।
रोडवेज यूनियनों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए सोमवार सुबह नौ से 11 बजे तक रोडवेज बसों का चक्का जाम किया। यूनियनों ने अंबाला शहर महाप्रबंधक कार्यालय के गेट बाहर और नारायणगढ़ बस स्टैंड के अंदर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने इन दो घंटों के दौरान रोडवेज की कोई भी बस नहीं चलने दी। जबकि प्राइवेट बसों को भी बस स्टैंड के अंदर नहीं आने दिया गया।
रोडवेज यूनियनों ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही नए प्राइवेट बसों के परमिट रद नहीं किए तो फिर से रोडवेज बसों का प्रदेशभर में चक्का जाम किया जाएगा। अंबाला के साथ ही दूसरे शहरो में भी रोडवेज यूनियनों ने इसी तरह के धरने दिए। कई जगहों पर रोडवेज कर्मी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते नजर आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।