अंबाला में जलबेहड़ा रोड पर सड़क हादसा, युवक और उसकी मां गंभीर रूप से घायल
अंबाला शहर में जलबेहड़ा रोड पर एक सड़क हादसे में एक युवक और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए। नरेंद्र कुमार अपनी मां को दवाई दिलवाकर घर लौट रहे थे तभी एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। नरेंद्र को हल्की चोटें आईं जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। जलबेहड़ा रोड पर एक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक और उसकी मां सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना चार सितंबर की दोपहर एक बजे की है, जब सौंडा कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार अपनी मां बबली को जसपाल नर्सिंग होम से दवा दिलवाकर घर वापस ला रहे थे।
शिकायतकर्ता नरेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी मां का हाल ही में आपरेशन हुआ था और वे उन्हें दवाई दिलवाने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे जलबेहड़ा रोड से अपने घर की ओर मुड़े, तभी पीछे से एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने लापरवाही से उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि नरेंद्र और उसकी मां सड़क पर गिर गए, जहां नरेंद्र को हल्की चोटें आईं, वहीं उनकी मां सिर के बल गिर गईं, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें लगीं और खून बहने लगा।
घटना के बाद आरोपी बाइक चालक, जो टक्कर के बाद लोगों की भीड़ देख मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गया। नरेंद्र ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से उसने तुरंत अपनी मां को आटो में डालकर सिविल अस्पताल, अंबाला शहर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।