अंबाला में रातभर पुल के नीचे था भिखारी, सुबह खून से लथपथ मिला; दर्दनाक मौत
अंबाला शहर में मंजी साहिब गुरुद्वारा के पास एक भिखारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। भानोखेड़ी निवासी बलवंत सिंह ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। मंजी साहिब गुरुद्वारा के सामने पुल के नीचे सोमवार और मंगलवार की रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें एक भिखारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की जानकारी भानोखेड़ी निवासी 85 वर्षीय बलवंत सिंह पुत्र कुंदन सिंह ने पुलिस को दी।
बलवंत सिंह ने बताया कि वे गुरुद्वारा मंजी साहिब में सेवा भाव से कार सेवा करते हैं और रोजाना सुबह दूधवालों से दूध एकत्र करने के लिए पुल के नीचे जाते हैं। बलवंत सिंह के अनुसार, पुल के नीचे बने डिवाइडर के पास एक अज्ञात भिखारी रोजाना भीख मांगकर वहीं सो जाता था।
13 अगस्त की सुबह जब वे रोज की तरह दूध इकट्ठा करने पहुंचे तो देखा कि वह व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा हुआ था। जब उन्होंने पास जाकर देखा और हिलाया, तो वह हिला-डुला नहीं। बलवंत सिंह ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि उक्त व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।