Haryana Accident: अंबाला में तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
अंबाला शहर में एक सड़क दुर्घटना में पंजाब के तसिंबली के रहने वाले 37 वर्षीय गुरमीत सिंह की मौत हो गई। गुरमीत शाहाबाद से मीटिंग अटेंड करके लौट रहे थे तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। सड़क हादसे में पंजाब के तसिंबली निवासी 37 वर्षीय गुरमीत सिंह की मौत हो गई। गुरमीत शाहाबाद से अपने गांव तसिंबली वापस लौट रहा था। घर से कुछ ही दूरी पर था कि नारायणगढ़ जा रही कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
इसके बाद गांव के लोगों ने उसे जिला नागरिक अस्पताल अंबाला शहर पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरमीत का एक चार और दूसरा सात साल का बेटा है।
जानकारी के अनुसार तसिंबली निवासी गुरमीत शाहाबाद से एक मीटिंग को अटेंड करने के बाद दोपहर करीब पौने दो बजे तसिंबली मोड़ पर पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गया।
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वजनों ने मोर्चरी में रखवा दिया। गांव के सरपंच ने इस बारे में मृतक के स्वजनों को सूचना दी थी। सूचना मिलने के बाद मृतक का भाई विनोद मौके पर पहुंचा था। सोमवार को पोस्टमार्टम कर शव स्वजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।