'घर से भाग गई, दिल्ली जाना है...', अंबाला में नाबालिग लड़की रेलवे स्टेशन पर मिली, RPF ने बचाया
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने एक नाबालिग लड़की को बचाया जो ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रही थी। पूछताछ में पता चला कि वह घर से भाग गई थी और दिल्ली जाना चाहती थी। बाद में उसे जिला युवा विकास संगठन को सौंप दिया गया जो उसकी चिकित्सा जांच और आगे की कार्रवाई करेंगे।

जागरण संवाददाता, अंबाला। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से नाबालिग लड़की को अपने संरक्षण में लिया है। यह लड़की अपने घर से भाग आई थी। इस संबंध में जिला युवा विकास संगठन को लड़की का मेडिकल व आगामी कार्रवाई के लिए सौंपा है।
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 14682 के ट्रेन एस्कार्ट पार्टी हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार मुख्यालय सहारनपुर ने समय एक बच्ची को अपने संरक्षण लिया था। यह गाड़ी लुधियाना से अंबाला आई थी। यह लड़की बिना टिकट के थी।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वह रात में अपने घर से भाग आई थी और उसने बताया वह दिल्ली जा रही थी। इसी पर जिला युवा विकास संगठन के कोआर्डिनेटर अजय तिवारी को सूचना दी।
इस दौरान पूछताछ में बच्ची ने अपने भाई का मोबाइल नंबर बताया, जबकि उसने अपना मौजूदा पता लुधियाना पंजाब बताया। इस दौरान संगठन की महिला स्टाफ नेहा भी मौजूद रहीं। पूछताछ में यह भी पता चला कि मूल रूप से वह जिला भागलपुर बिहार की रहने वाली है। आरपीएफ ने बच्ची को ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत एनजीओ के मेंबर को मेडिकल सिविल अस्पताल अंबाला शहर में कराने व अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपर्द किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।