श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत, अब ट्रेन से जा सकेंगे ¨चतपूर्णी
जागरण संवाददाता, अंबाला श्रद्धालुओं के लिए तीर्थयात्रा और आम जनता की सुविधा के लिए रेलवे ने ए
जागरण संवाददाता, अंबाला
श्रद्धालुओं के लिए तीर्थयात्रा और आम जनता की सुविधा के लिए रेलवे ने एक ओर कदम आगे बढ़ाया है। नग्गल डैम और अंब-अंदौरा तक जाने वाली ट्रेनों को अब आगे ¨चतपूर्णी के रास्ते दौलतपुर तक ले जाया जाएगा। राज्य रेल मंत्री और संचार व सूचना मंत्री का स्वतंत्र प्रभार मनोज सिन्हा मंगलवार को अंब अंदौरा और दौलतपुर के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है। उत्तर रेलवे की ओर से अब ट्रेन नंबर 14553/14554 दिल्ली-अंब अंदौरा हिमाचल एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 54581/54582 नग्गलडैम -अंब अंदौरा, ट्रेन नंबर 04553 दौलतपुर चौक और ट्रेन नंबर 04582 समेत अन्य ट्रेनों को अब इस रूट पर चलाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।