Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भावांतर भरपाई योजना के लिए पंजीकरण करवाएं : अजेश कुमार

    जिला उद्यान अधिकारी अजेश कुमार ने बताया कि भावांतर भरपाई योजना के तहत बागवानी उत्पादकों के लिये मंडी में उनके लिए निर्धारित मूल्य से कम दाम मिलने पर सरकार द्वारा भरपाई करने की योजना चलाई हुई है। इस योजना में टमाटर फूल गोभी आलू और प्याज इन चार फसलों पर किसानों को मुख्य तौर पर लाभ दिया जाता है।

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 31 Oct 2019 08:15 AM (IST)
    भावांतर भरपाई योजना के लिए पंजीकरण करवाएं : अजेश कुमार

    अंबाला शहर : जिला उद्यान अधिकारी अजेश कुमार ने बताया कि भावांतर भरपाई योजना के तहत बागवानी उत्पादकों के लिये मंडी में उनके लिए निर्धारित मूल्य से कम दाम मिलने पर सरकार द्वारा भरपाई करने की योजना चलाई हुई है। इस योजना में टमाटर, फूल गोभी, आलू और प्याज इन चार फसलों पर किसानों को मुख्य तौर पर लाभ दिया जाता है। किसानों के हित में सरकार द्वारा संरक्षित मूल्य में बढ़ौतरी की गई है तथा पंजीकरण की अवधि का समय भी निर्धारित किया गया है। आलू व टमाटर का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विटल से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति क्विटल किया गया है। इसी प्रकार प्याज व फूलगोभी का संरक्षित मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 600 रुपये प्रति क्विटल किया गया है। उन्होंने बताया कि आलू व फूलगोभी फसल के लिये पंजीकरण की अतिम तिथि 31 अक्तूबर 2019 है तथा प्याज व टमाटर के लिये किसान 15 दिसंबर 2019 से 15 फरवरी 2020 तक पंजीकरण करवा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------------------

    लघु डिफेंस पेंशन अदालत का आयोजन आज

    अंबाला : डीपीडीओ कार्यालय महेश नगर छावनी में सभी रक्षा सेवाओं के पेंशनरों/फैमिली पेंशनरों के लिए 31 अक्तूबर को लघु डिफेंस पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। डीपीडीओ छावनी प्रीतम सिंह ने बताया कि जिस भी डिफेंस पेंशनर/फैमिली पेंशनरों को पेंशन संबधी कोई भी समस्या है तो वह पेंशन अदालत में आकर उसका निवारण करवा सकता है। लघु डिफेंस पेंशन अदालत 31 अक्तूबर को प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक डीपीडीओ कार्यालय महेशनगर अंबाला छावनी के कार्यालय में होगी। सभी पेंशनर/फैमिली पेंशनर अपनी शिकायतें/समस्याएं डीपीडीओ कार्यालय अंबाला छावनी के कार्यालय में रजिस्टर्ड करवा सकता है।