दांतों के एक्सरे करवाने से मिलेगा छुटकारा, आरबीजी मशीन से सीधा स्क्रीन पर देख सकेंगे डाक्टर
नागरिक अस्पताल में आरबीजी मशीन से डिजीटल एक्सरे होने से डैंटल ओपीडी आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह लैस हो चुकी है।
अंशु शर्मा, अंबाला
नागरिक अस्पताल में आरबीजी मशीन से डिजीटल एक्सरे होने से डैंटल ओपीडी आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह लैस हो चुकी है। अब दांत के मरीजों को डाक्टर द्वारा लिखे गए एक्सरे के लिए पर्ची व एक्सरे रिपोर्ट के लिए समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। डैंटल चेयर पर उपचार करते समय डाक्टर को एक्सरे की जरुरत पड़ती है तो डाक्टर सीधा आरबीजी मशीन के जरिए वहीं खड़े-खड़े लैपटॉप की स्क्रीन पर ही एक्सरे देख सकेगा और मरीज के उपचार किया जाएगा। इस सुविधा से स्टाफ ही नहीं बल्कि दांतों की ओपीडी में पहुंचने वाले सैंकड़ों मरीजों को काफी राहत मिली है। इस मशीन से जबड़े के पूरे भाग का डिजिटल एक्सरे हो जाता है। साथ ही मुंह के अंदर कोई बीमारी, संक्रमण होने पर उसका भी पता चल जाता है। बाकायदा इस सुविधा के लिए ओपीडी में डैंटल चेयर के साथ ही एक्सरे मशीन लगाई गई है। ठीक उसे साथ ही एक लैपटॉप भी लगाया गया है। इसी के जरिए मुंह का अंदरूनी हिस्सा को बिना किसी देरी के चंद सेकेंड में स्क्रीन पर देखा जा सकता है। बता दें कि अभी यह एक्सरे डैंटल ओपीडी के अंदर ही अलग कमरे में किए जाते थे।
दांतों में खराबी व जाड़ के लिए करवाने पड़ते हैं एक्सरे
मरीजों के उपचार के दौरान दांत में लगे कीड़े आदि का तो तुंरत उपचार किया जाता था। लेकिन दांत की जड़ों व जाड़ में ज्यादा समस्या आने के कारण एक्सरे की जरुरत पड़ती है। बता दें कि पहले इस एक्सरे के लिए मरीजों को एक्सरे के लिए बोला जाता था। ओपीडी में मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण इसी प्रक्रिया में काफी समय लग जाता था।डिजीटल एक्सरे से अब काफी राहत मिलेगी। इससे अस्पताल में एक्सरे शीट का खर्च भी बचेगा।
वर्जन
डिजीटल एक्सरे से डैंटल चेयर पर बैठे-बैठे ही जरुरत पड़ने पर एक्सरे कर दिया जाएगा। इससे उपचार करने में भी काफी सहायता मिलेगी और साथ ही एक्सरे करवाने में लगने वाले समय की भी बचत होगी।
ईश्वर गोयल, दांत विशेषज्ञ, अंबाला छावनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।