हरियाणा: CET के लिए रेलवे ने कसी कमर, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें; जानिए रूट और टाइमिंग
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सीईटी (ग्रुप-सी) परीक्षा के लिए उत्तर रेलवे विशेष रेलगाड़ियाँ चलाएगा। यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को होगी। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए चंडीगढ़-सहारनपुर और चंडीगढ़-करनाल के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें 26 और 27 जुलाई को विभिन्न समयों पर चंडीगढ़ से प्रस्थान करेंगी।

जागरण संवाददाता, अंबाला। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी (ग्रुप-सी) के अवसर पर उत्तर रेलवे द्वारा स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया है।
प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर 26 एवं 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के मद्देनजर परीक्षार्थियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ की निकासी हेतु उत्तर रेलवे ने स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है।
स्पेशल गाड़ी कहां से कहां तक चलेगी
चंडीगढ़-सहारनपुर के लिए 26 जुलाई को ट्रेन चलेगी। चंडीगढ़ से प्रस्थान दोपहर सवा एक बजे, चंडीगढ़ से प्रस्थान साम 7.15 बजे तक, 27 जुलाई चंडीगढ़ से प्रस्थान सवा एक बजे, चंडीगढ़ से प्रस्थान 19.15 बजे और चंडीगढ़ -करनाल 26 जुलाई, समय दोपहर डेढ़ बजे, चंडीगढ़ से प्रस्थान साम सात बजे, 27 जुलाई चंडीगढ़ से प्रस्थान दोपहर डेढ़ बजे, चंडीगढ़ से प्रस्थान साम सात बजे रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।