Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाग सेफ्टी डिवाइस लगाने के बाद भी रेलवे ने रद की 24 ट्रेनें, 18 पूर्ण तौर पर तो 6 आंशिक रूप से होंगी प्रभावित

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Shukla
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 07:43 AM (IST)

    कोहरे की वजह से रेलवे ने पंजाब हरियाणा उत्‍तर प्रदेश बिहार सहित कई रूट की कई ट्रेनों को रद कर दिया है। हालांकि इनमें से कई ट्रेनों में फाग सेफ्टी डिवाइस भी लगा हुआ था। इससे दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा।

    Hero Image
    कोहरे की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनें रद की।

    अंबाला, जागरण संवाददाता। कोहरे से निपटने के लिए ट्रेनों में लगाई जा रही फाग सेफ्टी डिवाइस के बाद भी रेलवे ने ट्रेनों को रद करने का फरमान जारी कर दिया है। ट्रेनों के रद होने से जहां दूर-दराज क्षेत्रों को जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, वहीं स्थानीय रूट पर चलने वाली ट्रेनों के रद होने से दैनिक यात्रियों सहित आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उत्तर रेलवे अंबाला मंडल के अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 18 ट्रेनों को पूर्ण तौर पर और 6 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद करने संबंधी नोटिस रेलवे ने शुक्रवार शाम को जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्ण तौर पर रद ट्रेन

    ट्रेन नंबर 14617 बनमनखी-अमृतसर 3 दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक पूर्ण तौर पर रद रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 14618 अमृतसर-बनमनखी 1 दिसंबर से 2 मार्च, 14524 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 28 फरवरी, 14523 बरौनी-अंबाला 5 दिसंबर से 2 मार्च, 14218 चंडीगढ़-प्रयागराज 1 दिसंबर से 28 फरवरी, 14217 प्रयागराज-चंडीगढ़ 2 दिसंबर से 1 मार्च, 14674 अमृतसर-जयनगर 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद रहेगी। इसके अलावा 14673 जयनगर-अमृतसर 3 दिसंबर से 2 मार्च, 19611 अजमेर-अमृतसर 1 दिसंबर से 25 फरवरी, 19614 अमृतसर-अजमेर 2 दिसंबर से 26 फरवरी, 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ 2 दिसंबर से 27 फरवरी, 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ 4 दिसंबर से 1 मार्च, 18103 टाटा-अमृतसर 5 दिसंबर से 27 फरवरी, 18104 अमृतसर-टाटा 7 दिसंबर से 1 मार्च, 12317 कोलकाता-अमृतसर 4 दिसंबर से 26 फरवरी, 12318 अमृतसर-कोलकाता 6 दिसंबर से 28 फरवरी, 12357 कोलकाता-अमृतसर 3 दिसंबर से 28 फरवरी, 12358 अमृतसर-कोलकाता अमृतसर-कोलकाता 5 दिसंबर से 2 मार्च तक पर रद रहेगी।

    आंशिक तौर पर रद

    ट्रेन नंबर 14681 नई दिल्ली-जालंधर सिटी 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक अंबाला से जालंधर के बीच रद रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 14682 जालंधर सिटी-नई दिल्ली 2 दिसंबर से 1 मार्च तक जालंधर से अंबाला के बीच, ट्रेन नंबर 14712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक सहारनपुर-हरिद्वार के बीच, 147111 हरिद्वार-श्रीगंगानगर 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक हरिद्वार-सहारनपुर के बीच, 15211 दरभंगा-अमृतसर 1 दिसंबर से 27 फरवरी तक जालंधर-अमृतसर के बीच और ट्रेन नंबर 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 1 मार्च तक अमृतसर से जालंधर के बीच रद रहेगी।